‘भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना’
साल 1971 में आई फिल्म ‘छोटी बहन’ का गाना ‘भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना’ भाई-बहन के पावन रिश्तों के भावों से भरा हुआ है। साथ ही इसे लता मंगेशकर ने अपनी खूबसूरत आवाज दी थी।
‘मेरे भैया मेरे चंदा मेरे अनमोल रतन’
साल 1965 में डायरेक्टर राम माहेश्वरी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘काजल’ में ‘भैया मेरे चंदा मेरे अनमोल रतन…’ गाना रक्षाबंधन पर आधारित था। बता दें कि इस गाने को आशा भोंसले ने अपनी आवाज दी थी। यह बेहद खूबसूरत गीत है।
‘फूलों का तारों का सबका कहना है’
फिल्म ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ का गाना ‘फूलों का तारों का सबका कहना है’ भाई और बहन के प्यार को इमोशनल रूप फिल्माया गया है। यह फिल्म साल 1971 में आई थी। बता दें कि इस गाने को मशहूर गायक किशोर कुमार ने गाया था। यह गाना काफी हिट भी रहा।
‘बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है…’
साल 1974 में धर्मेंद्र पर फिल्माया गया गाना ‘बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है…’ बेहद खूबसूरत गीत है। बता दें कि इस गीत को सुमन कल्याणपुर ने अपनी आवाज से सजाया था।
‘ये राखी बंधन है ऐसा’
फिल्म ‘बेईमान’ का ‘ये राखी बंधन है ऐसा’ गाना उस दौर में काफी लोकप्रिय हुआ था। इसे दर्शकों ने बेहद पसंद भी किया था। बता दें कि इस गाने को स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने अपनी आवाज दी थी।