बॉलीवुड

जानिए ऐश्वर्या और कैटरीना बॉलीवुड के किस एक्टर को बांधती हैं राखी

चलिए इस रक्षाबधंन आपको बताते हैं बॉलीवुड की कुछ टॉप एकट्रेसस के बारे में जो बॉलीवुड में दूसरे एक्टरों को राखी बांधती हैं।

Aug 26, 2018 / 03:16 pm

Amit Singh

1/5

बॉलीवुड में देश के सभी त्योहारों की खास मान्यता है। होली हो, दिवाली हो, ईद हो या फिर रक्षाबधंन, सभी त्योहारों को फिल्म इंडस्ट्री में खास तरह से सेलिब्रेट किया जाता है। चलिए इस रक्षाबधंन आपको बताते हैं बॉलीवुड की कुछ टॉप एकट्रेसस के बारे में जो बॉलीवुड में दूसरे एक्टरों को राखी बांधती हैं।

2/5

ऐश्वर्या राय बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को राखी बांधती हैं।बता दें, आशुतोष गोवारिकर की फिल्म 'जोधा-अकबर' में सोनू सूद और ऐश्वर्या भाई-बहन की भूमिका में थे। इस फिल्म के बाद से ही ऐश्वर्या राय, सोनू सूद को राखी बांधा करती हैं।

3/5

इस बारे में सोनू सूद बताते हैं कि 'ऐश्वर्या के लिए मेरे मन में हमेशा से ही सम्मान रहा है। जोधा अकबर के बाद मैं हमेशा उनसे राखी बंधवाने जाता हूं।'

4/5

बॉलीवुड की दिलकश अदाकार कैटरीना कैफ फिल्म जगत में अर्जुन कपूर को भाई जैसा समझती हैं और उन्हें राखी बांधती हैं।

5/5

कैटरीना कैफ ने इस बारे में बताती हैं कि 'अर्जुन से मुझे सलमान खान ने मिलवाया था। मैंने उन्हें कुछ साल पहले राखी बांधी थी, लेकिन बाद में ऐसा नही कर सकी। अर्जुन बहुत क्यूट हैं और उन्हें मैं भाई की तरह ट्रीट करती हूँ।'

Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Bollywood / जानिए ऐश्वर्या और कैटरीना बॉलीवुड के किस एक्टर को बांधती हैं राखी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.