बॉलीवुड

‘फूलों का तारों का’ से लेकर ‘भैया मेरे राखी के बंधन’, बॉलीवुड के ये सुपरहिट गाने आज भी रक्षाबंधन को बनाते है खास

आज पूरा देश राखी के शुभ त्योहार को मना रहा है। भाई बहन के इस प्यार से भरे रिश्ते को बड़े पर्दे पर लाने में बॉलीवुड भी पीछे नहीं रहा है, वही कुछ फिल्मोें के गाने आज भी लोगों की जुबान पर बैठे है।

Aug 22, 2021 / 08:03 am

Shalu Saini

आज देश भर में भाई बहन के प्यार के त्योहार रक्षाबंधन को मनाया जा रहा है। इस त्यौहार का भारतीय संस्कृति में एक खास अहयमियत है, जो भाई-बहन के कभी न टूटने वाले प्रेम को दर्शाता है। भाई बहन का रिश्ता बाकि रिश्ते से अलग ही माना जाता है क्योकिं इसमें जहां झगड़ा होता है तो उतना ही प्यार भी होता है। रूठना-मनाना हंसना-रोना और हमेशा एक दूसरे को तंग करते रहना लेकिन फिर भी प्यार में कोई कमी ना आना।इस प्यार को बॉलीवुड ने भी बखूबी समझा है और ऐसा कोई भी मौका नहीं छोड़ा है जब इस रिश्ते को वह किसी भी फिल्म में या गानों के तौर पर लाने में पीछे रह गए हो। भाई बहन के रिश्ते के ऊपर शुरुआत से ही बॉलीवुड में फिल्में बनती आ रही है और ये फिल्में सुपरहिट साबित हुई है। वहीं इस रिश्ते को सेलिब्रेट करने के लिए बॉलीवुड में कई बेहतरीन गाने भी बनाए गए हैं, हालांकि जो पुराने तो है लेकिन आज भी लोगों की हिटलिस्ट में आते हैं और लोगों की जुबां पर है। तो आइए हम आपको ऐसे ही कुछ गानों के बारे में बताने जा रहे हैं जो रक्षाबंधन के आप के त्यौहार को और भी खास बना देंगे।

भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना

इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है सन 1959 में आई फिल्म छोटी बहन के गाना भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना। इस गाने को लता मंगेशकर द्वारा गाया गया है और इसके लिरिक्स शैलेंद्र ने दिए है। इसमें संगीत तैयार शंकर जयकिशन ने किया है। हालांकि इस गाने को कई साल बीत गए हो लेकिन लोग आज के दिन यह गाना गाना कभी नहीं भूलते।
https://youtu.be/ItCxB6tRXJM

बहना ने भाई की कलाई

बहना ने भाई की कलाई से यह गाना सन 1974 में आई फिल्म रेशम की डोरी का है, जिसमें धर्मेंद्र और सायरा बानो ने लीड रोल निभाया था। इस गाने के बोल आज भी लोगों के जुबां पर बैठे हुए है, तभी तो कई बहने अपने भाई को राखी बांधते हुए इस गाने को गुनगुनाना नहीं भूलती। इस गाने के बोल गीतकार इंदीवर ने लिखे थे।

https://youtu.be/X_B4rP7SHFE

फूलों का तारों का सबका कहना है

फूलों का तारों का सबका कहना है, इस गाने को कोई भूल ही नहीं सकता। यह गाना लता मंगेशकर और किशोर कुमार ने मिलकर गाया है। स्पेलिंग संगीत आर डी बर्मन ने दिया है। यह हरे राम हरे कृष्णा फिल्म का गाना है, जो आज भी लोगों के जुबान पर रहता है। इतना ही नहीं इस गाने की शुरुआत बोल पर दो टीवी में एक सीरियल भी बन चुका है।
https://youtu.be/l_8KzlYBY_8

मेरा भैया मेरे चांद

फिल्म काजल का गाना मेरा भैया मेरे चांद इसे आशा भोसले ने गाया है । इस गाने को सुनकर भाई-बहन अपने रिश्ते की मजबूती को और महसूस कर सकते हैं। इस फिल्म में मुख्य तौर पर धर्मेंद्र और मीना कुमारी लीड रोल निभाया था।
https://youtu.be/KlkHM2A0VvE

मेरी प्यारी बहनिया

सच्चा झूठा फिल्म जो कि साल 1970 में आई थी, जिसमें मेन किरदार राजेश खन्ना, विनोद खन्ना और मुमताज ने निभाया था। इसका गाना मेरी प्यारी बहनिया को किशोर कुमार द्वारा गाया गया है, जो रक्षाबंधन पर लोगों को खूब याद आता है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘फूलों का तारों का’ से लेकर ‘भैया मेरे राखी के बंधन’, बॉलीवुड के ये सुपरहिट गाने आज भी रक्षाबंधन को बनाते है खास

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.