दीपक कलाल अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लाइव आते हैं और लोगों से लाइव चैट करते हैं। इनमें से ज्यादातर वीडियो चैट्स का वीडियो यूट्यूब पर भी शेयर करते हैं। ऐसे ही कुछ लाइव वीडियोज जसलीन मथारू के साथ भी हैं। इनमें वह जसलीन से शादी करने का प्रस्ताव रखते नजर आए थे। जसलीन भी दीपक के साथ लाइव में बराबर चर्चा करती नजर आई थीं।
ऐसे ही एक वीडियो में दीपक कहते दिखाई दिए कि वे उससे शादी करना चाहते हैं। जवाब में जसलीन कहती हैं कि अगर उनकी फनी हरकतें जारी रहीं तो वह उनसे शादी नहीं करेंगी। एक वीडियो में वह जसलीन की बॉडी को लेकर डबल मीनिंग बातें करते देखे गए जिस पर जसलीन ने उन्हें टोक दिया था।
View this post on InstagramDeepak kalal Ek Mard he…. Me ek Bhawra hu… Mere bhi Reebok sorry pair fisal jate he…. @jasleenmatharu ke sath me Shada karoonga lekin disco me @marinakuwar ke sath jaunga.. Me Kashmir ka superstar hu… Mere liye Sab zayaz he… He na fans? .( link of the entire video on my instagram Bio… To see more videos with her type Deepak Kalal and jasleen matharu on YouTube ) @biggbosskhabri12
हद तो तब हो गई जब दीपक ने अपनी मर्दानगी साबित करने के लिए जसलीन को लाइव सुहागरात मनाने का आॅफर दे डाला था। इस शर्मनाक हरकत पर जसलीन ने दीपक को खूब खरीखोटी सुनाई थी। हालांकि जसलीन भी दीपक से कहीं उन्नीस नहीं हैं। वह भी बिग बॉस में एंट्री के समय अनूप जलोटा के साथ अपने रिलेशन को लेकर विवाद खड़ा कर चुकी हैं। हालांकि बाद में अनूप ने साफ कर दिया था कि दोनों के बीच केवल गुरु-शिष्य का नाता है।
फिलहाल दीपक एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार राखी सावंत से शादी को लेकर। राखी और दीपक दोनों अपने-अपने सोशल अकाउंट्स पर शादी को लेकर अपडेट्स शेयर कर रहे हैं। देखना ये होगा कि ये शादी होती भी है कि नहीं। या फिर ये भी राखी-दीपक का नया ड्रामा साबित होता है।