इसी को लेकर राखी सांवत ने भी एक बार उनपर टिप्पणी की थी, जिसे सुनकर मलाइका आग बबूला हो गई थीं। इस कारण राखी सावंत और मलाइका के बीच झगड़ा हो गया था।
दरअसल राखी सावंत ने एक बार कहा था कि चूंकि मलाइका अरोड़ा का सलमान खान से कनेक्शन है, इसलिए उन्हें कोई आइटम गर्ल नहीं कहता है। बस फिर क्या था मलाइका इसपर बिफर गईं और राखी सावंत को खरी खोटी सुना दी।
दरअसल राखी सावंत ने एक बार कहा था कि चूंकि मलाइका अरोड़ा का सलमान खान से कनेक्शन है, इसलिए उन्हें कोई आइटम गर्ल नहीं कहता है। बस फिर क्या था मलाइका इसपर बिफर गईं और राखी सावंत को खरी खोटी सुना दी।
यह भी पढ़ें
मुश्किल में फंसी रितेश-जेनेलिया की मिस्टर मम्मी
मलाइका अरोड़ा ने 2008 में दिए एक इंटरव्यू में राखी सावंत को जवाब देते हुए कहा था, ‘तब तो मुझे सलमान की हर फिल्म में होना चाहिए। हर उस स्पेशल गाने का हिस्सा होना चाहिए, जो सलमान करते हैं। सलमान खान ने मुझे नहीं बनाया है। मैं जो हूं, अपने दम पर हूं।’ मलाइका अरोड़ा की शादी सलमान खान के भाई अरबाज खान से हुई थी। साल 1998 से लेकर 2017 तक दोनों साथ रहे और फिर अलग हो गए। अब मलाइका अरबाज से अलग होने के बाद आगे बढ़ चुकी हैं और Arjun Kapoor को डेट कर रही हैं। अक्सर वो एक्टर के साथ स्पॉट की जाती हैं।
यह भी पढ़ें