राखी सावंत rakhi sawant इंडस्ट्री में ‘ड्रामा क्वीन’ के रूप में जानी जाती हैं। वह अक्सर अपने बेबाक बोल और कंट्रोवर्सिल बयानों के चलते सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही सोशल मीडिया पर राखी Rakhi Sawant Insta Post का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह लोगों से कहती सुनाई दे रही हैं कि शादी मत करो। जबकि पिछले दिनों राखी ने खुद एनआरआई से शादी की है। उनकी बातों से तो ऐसा लग रहा है कि राखी अपने पति से खुश नहीं हैं, इसलिए वह लोगों से शादी ना करने की अपील कर रही हैं।
राखी ने इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियो शेयर किए हैं जिनमें से दो वीडियो में वह पतियों को लेकर बात कर रही हैं। राखी के ये वीडियो देखने के बाद उनके फैंस के जेहन में एक ही सवाल उठा रहा है वह है क्या राखी सावंत अपने पति से खुश नहीं हैं। फैंस ऐसे ही कमेंट राखी के वीडियो पर कर रहे हैं।
राखी ने एक वीडियो में कहा है कि शादी मत करियो…वहीं दूसरे वीडियो में वह कहती सुनाई दे रही हैं कि दुनिया में दो तरह के पति होते हैं एक वो जो अपनी पत्नी को घुमाते फिराते हैं, फिल्म दिखाते हैं, शॉपिंग कराते हैं और दूसरे जो हमारे पास हैं। हालांकि, ये दोनों ही वीडियो लिप सिंक हैं।