Urfi Javed को कपड़ों के लिए किया था ‘जलील’, अब बहन Sussanne Khan की फोटो पर कमेंट कर निशाने पर आईं Farah Khan Ali
राखी कहती हैं कि ‘दो ढाई घंटे रोते-रोते मेरा पूरा काजल फैल गया और ये हाल हो गया’. इसके बाद पैपराजी उनसे कहती हैं कि आप आदिल से वीडियो कॉल या फोन पर बात कर लो, जिसका जवाब देते हुए राखी कहती हैं कि ‘मैं उनसे अब बात नहीं करूंगी, क्योंकि कल मैं उनसे मिलने गई, लेकिन वो नहीं आए, जबकि मैं उनका इंतजार कर रही थी’. इसके बाद राखी ने अपने कुछ फैंस के साथ सेल्फी ली. फिर वो अपने गाड़ी में बैठने लगी तो उनके पास आदिल का फोन आ गया. राखी ने स्पीकर पर फोन रखा और अपना गुस्सा जाहिर किया. राखी ने कहा कि ‘वे अब उससे नहीं मिलेगी’.
इस पर आदिल कहते हैं कि ‘आप इसमें अपना इगो क्यों ला रही हैं?’, जिसका जवाब देते हुए राखी कहती हैं कि ‘मैं इगो नहीं लाती, तुमने मुझे धोखा दिया है. अब मैं नहीं मिलूंगी’. इतना कहते हुए वो कॉल काट देती हैं. राखी के इस वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ‘बेचारी बहुत अनलकी है’. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि ‘आदिल फेमस होने के लिए आया था. फेमस हो गया चला गया’. एक और यूजर ने लिखा कि ‘धोखेबाज है वो’. बता दें कि इससे पहले भी दो बार राखी सावंत को प्यार में धोखा मिल चुका है. पिछले साल उनका उनके पति से तलाक हो गया.