scriptRakhi Sawant को तीसरी बार प्यार में मिला धोखा? Adil Khan के इंतजार में दो घंटे फ्लाइट में रोई एक्ट्रेस; बोलीं – मैं टूट गई हूं | Rakhi Sawant Got Cheated For Third Time In Love Of Adil Khan Durrani | Patrika News
बॉलीवुड

Rakhi Sawant को तीसरी बार प्यार में मिला धोखा? Adil Khan के इंतजार में दो घंटे फ्लाइट में रोई एक्ट्रेस; बोलीं – मैं टूट गई हूं

टीवी की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) को तीसरी बार फिर प्यार में धोखा मिला है? एक्ट्रेस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो बता रही हैं कि उन्होंने कई घंटों तक आदिल खान (Adil Khan Durrani) का इंतजार किया, लेकिन वो आए ही नहीं.

Jul 21, 2022 / 11:30 am

Vandana Saini

Rakhi Sawant Got Cheated In Love

Rakhi Sawant Got Cheated In Love

टीवी की ड्रामा क्वीन और एंटरटेनर कहे जाने वाली राखी सावंत (Rakhi Sawant) अक्सर ही किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. उनके वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. राखी सावंत बॉलीवुड की हर एक खबर पर अपनी राय रखती रहती हैं. इसके अलावा वो अपने रिलेशनशिप को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहती हैं. इन दिनों वो एक बिजनेसमैन आदिल खान दुरानी (Adil Khan Durrani) को डेट कर रही है. दोनों को अक्सर ही हर जगह साथ देखा जाता है, लेकिन सामने आ रही खबरों की माने तो राखी को तीसरी बार प्यार में धोखा मिला है.
दरअसल, राखी सावंत का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस लाइट पिंक कलर के सूट में नजर आ रही हैं. साथ ही राखी काफी दुखी और निराश नजर आ रही हैं. इस वीडियो को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में राखी अपने बॉयफ्रेंड आदिल को लेने एयरपोर्ट पर पहुंची है, लेकिन घंटो तक इंतजार करने के बाद भी वो नहीं आए. साथ ही वीडियो में उन्होंने पैपराजी से भी बात की. राखी ने बड़े ही दुखी मन से अपने दिल का हाल बयां करते हुए कहा कि ‘इतना तैयार मैं आदिल के लिए हुई थी’.

यह भी पढ़ें

Urfi Javed को कपड़ों के लिए किया था ‘जलील’, अब बहन Sussanne Khan की फोटो पर कमेंट कर निशाने पर आईं Farah Khan Ali

https://twitter.com/hashtag/rakhisawant?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

राखी कहती हैं कि ‘दो ढाई घंटे रोते-रोते मेरा पूरा काजल फैल गया और ये हाल हो गया’. इसके बाद पैपराजी उनसे कहती हैं कि आप आदिल से वीडियो कॉल या फोन पर बात कर लो, जिसका जवाब देते हुए राखी कहती हैं कि ‘मैं उनसे अब बात नहीं करूंगी, क्योंकि कल मैं उनसे मिलने गई, लेकिन वो नहीं आए, जबकि मैं उनका इंतजार कर रही थी’. इसके बाद राखी ने अपने कुछ फैंस के साथ सेल्फी ली. फिर वो अपने गाड़ी में बैठने लगी तो उनके पास आदिल का फोन आ गया. राखी ने स्पीकर पर फोन रखा और अपना गुस्सा जाहिर किया. राखी ने कहा कि ‘वे अब उससे नहीं मिलेगी’.
https://twitter.com/hashtag/RakhiSawant?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

इस पर आदिल कहते हैं कि ‘आप इसमें अपना इगो क्यों ला रही हैं?’, जिसका जवाब देते हुए राखी कहती हैं कि ‘मैं इगो नहीं लाती, तुमने मुझे धोखा दिया है. अब मैं नहीं मिलूंगी’. इतना कहते हुए वो कॉल काट देती हैं. राखी के इस वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ‘बेचारी बहुत अनलकी है’. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि ‘आदिल फेमस होने के लिए आया था. फेमस हो गया चला गया’. एक और यूजर ने लिखा कि ‘धोखेबाज है वो’. बता दें कि इससे पहले भी दो बार राखी सावंत को प्यार में धोखा मिल चुका है. पिछले साल उनका उनके पति से तलाक हो गया.

यह भी पढ़ें

‘Rajesh Khanna दोस्तों को घर तक गिफ्ट करते थे, लेकिन उनसे उम्मीदें बड़ी रखते थे’, जब Sharmila Tagore ने ‘काका’ को लेकर किया था बड़ा खुलासा

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Rakhi Sawant को तीसरी बार प्यार में मिला धोखा? Adil Khan के इंतजार में दो घंटे फ्लाइट में रोई एक्ट्रेस; बोलीं – मैं टूट गई हूं

ट्रेंडिंग वीडियो