बता दे कि राखी को एक बार फिर से प्यार हो गया हैं। इस बात का खुलासा बीते दिन खुद राखी ने ही किया था। हाल ही में राखी सावंत ने सोशल मीडिया पर अपने प्यार का ऐलान किया था. उन्होंने फैंस को बताया था कि अब वह सिंगल नहीं हैं, बल्कि आदिल दुर्रानी नाम के शख्स के साथ रिलेशनशिप में हैं। राखी इस बार कोई भी झूठ नहीं बोल रही ऐसा इसलिए क्योंकि राखी ने खुद पैपराजी के सामने अपने बॉयफ्रेंड आदिल को वीडियो काॅल तक कर दिया था।
अब रिपोर्ट्स के मुताबिक, ड्रामा क्वीन की आदिल संग इंगेजमेंट भी हो गई है। खुद राखी ने ही इस बात की जानकारी एक बातचीत के दौरान दी है। अपनी सगाई की अंगूठी फ्लॉन्ट करते हुए उन्होंने कहा ‘वह मेरा प्यार है और यह कोई पब्लिसिटी नहीं है’। इस बात की खबर सामने आते ही यह खबर सुर्खियों में आ गई हैं। लेकिन अभी तक राखी ने अपने बॉयफ्रेंड आदिल संग कोई भी इंगेजमेंट की तस्वीर साझा नहीं की हैं।
आपको बता दे कि राखी सावंत के बॉयफ्रेंड आदिल ने राखी को बीते दिन नई बीएमडब्लू कार भी गिफ्ट की थी। इस बात का खुलासा भी खुद राखी ने की हैं। राखी ने कहा था, ‘मुझे यह कार मेरे स्वीटहार्ट ने गिफ्ट की है दोनो की जोड़ी दर्शकों को काफी ज्यादा एंटरटेन करने वाली हैं।