राखी सावंत का जवाब
राखी सावंत की सफाई में उनके वकील सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि प्रौद्योगिकी अधिनियम (आईटी) के तहत एक को थोड़कर उनके खिलाफ दर्ज सभी अपराध जमानती थे। वह पहले भी अंबोली पुलिस को दो बार अपना बयान दर्ज करा चुकी हैं। यहां तक कि राखी ने अपना लैपटॉप और फोन भी जांचकर्ताओं को सौंप दिया था।
राखी सावंत ने क्यों मिटाए सबूत राखी सावंत की याचिका का विरोध करते हुए सरकारी वकील श्रीकांत गावंडे ने कहा कि ‘राखी सावंत ने वीडियो हटाने के बाद जांचकर्ताओं को फन सौंपा था, इसलिए जांच अधिकारी ने आईपीसी धारा 209 के तहत प्रमाण खत्म करने के मामले मे एक्शन लिया है। इस बात पर राखी सावंत के वकील ने जवाब देते हुए कहा है कि मूल वीडियो इंटरनेट पर मौजूद है और अभीतक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह वीडियो उन्होंने ही बनाए हैं।
यह भी पढ़ें
अथिया शेट्टी और के एल राहुल की बारात में कौन-कौन हुआ शामिल
इस मामले पर अभी पूरी कार्यवाही होनी बाकी है। इसके अलावा राखी सावंत ने वीडियो दिखाने के लिए जिस डिवाइस का इस्तेमाल किया था, उसे अभी बरामद किया जाएगा।
यह भी पढ़ें