शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला का दूसरा गाना Shona Shona हुआ रिलीज, आते ही टॉप ट्रेंड में बनाई जगह
राखी सावंत (Rakhi Sawant) का असली नाम नीरू भेदा है। एक वक्त था जब राखी के घर में खाने तक को नहीं था। उन्होंने अपने बचपन में टीना अंबानी की शादी में खाना परोसने का काम किया था। राखी की मां अस्पताल में आया का काम करती थी जबकि पिता मुंबई पुलिस में एक मामूली कॉन्सटेबल थे। कई बार राखी के घर में खाने तक को नहीं हुआ करता था तो पड़ोसियों से मांगकर खाना पड़ता था। राखी के घर की हालत देखकर उनके पिता जल्द ही उनकी शादी कर देना चाहते थे। ये देखने के बाद राखी कुछ पैसे चोरी करके भाग गई थीं। उसके बाद मुंबई में उन्होंने प्रोड्यूसर-डायरेक्टर को अपना डांस दिखाकर काम पाने की कोशिश की लेकिन लोगों ने उनपर बुरी नजर डाली।
राखी ने बताया था कि कभी उनके रूप-रंग को लेकर कोई ताना देता था तो कभी कोई कास्टिंग डायरेक्टर उनके साथ बुरी हरकते करता था। ये सब देखकर राखी ने तय किया कि वो भले ही बार डांसर बन जाएंगी लेकिन कुछ भी गलत नहीं करेंगी। राखी ने अपने लुक को बदलने के लिए सर्जरी करवाई और फिर उन्होंने कुछ फिल्मों में छोटे-छोटे रोल भी किए। राखी को साल 2005 में आए गाने परदेसिया (Pardesiya) से पहचान मिली। इस आइटम सॉन्ग से राखी को खूब सफलता मिली और आइटम गर्ल के नाम से वो मशहूर हो गईं। इसके बाद राखी ने कई हिट गाने दिए।
आज भी राखी कई फिल्मों में आईटम सॉन्ग (Item Song) करती हैं। राखी ने साल 2009 में राखी का स्वयंवर भी किया था जिसे खूब पसंद किया गया था। हालांकि ये शो स्क्रिप्टेड था इसके बारे में खुद राखी ने जानकारी दी थी। कुछ ही वक्त पहले राखी ने रितेश नाम के शख्स से शादी कर ली। हालांकि आज तक उन्होंने अपने पति को मीडिया से रूबरू नहीं करवाया है।