Karanvir Bohra समेत इन 6 लोगों पर लगा 1.99 करोड़ रुपये ठगने का आरोप, केस हुआ दर्ज
इतना ही नहीं राखी 16 बार बेस्ट एक्ट्रेस और बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए फिल्मफेयर में नॉमिनेट हो चुकी है। इसके अलावा उन्हें साल 2003 में पद्मश्री सम्मान से भी नवाज़ा जा चुका है, लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी की इतना सफलता और अवॉर्ड्स पाने के बाद भी राखी इंडस्ट्री में एक कामयाब नहीं हो पाईं। उन्हें उस स्तर का नाम नहीं मिल सका, जिस स्तर का नाम उनके दौर की बाकी एक्ट्रेस को मिला।
इसलिए राखी को लेकर कहा जाता है कि अपार सफलता पाने के बाद भी वो अपने दौर की अंडररेटिड एक्ट्रेस थीं। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में अपने करियर के बारे में बात करते हुए कहा था कि ‘अगर वो डांस की ट्रेनिंग ले लेतीं तो, वे अपने करियर में किसी और ही मुकाम पर होतीं’। साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि ‘उन्हें इस बात का हमेशा मलाल रहेगा कि उन्होंने डांस नहीं सीखा’।
वहीं 70 के दशक की जानी-मानी एक्ट्रेस राखी के पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो, उन्होंने पहली शादी बंगाली फिल्म निर्देशक अजय बिश्वास से की थी, जो ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई। इसके बाद राखी ने मशहूर गीतकार, कवी और फिल्म निर्देशक गुलज़ार से शादी कर ली। हालांकि, गुलजार ने इस शादी को लेकर एक्ट्रेस के सामने एक शर्त रखी थी कि शादी के बाद राखी फिल्मों में काम करना छोड़ देंगी।
उस समय एक्ट्रेस मान गईं, लेकिन शादी के बाद उन्होंने इस शर्त को नजर अंदाज करते हुए और अपने पति को बिना बताए एक फिल्म साइन कर ली थी। ये बात जब गुलजार को पता चली तो दोनों के बीच अनबन हो गई, जो काफी बढ़ गई। दोनों अलग हो गए। बता दें कि दोनों की एक बेटी भी हैं, जिसका नाम मेघना गुलजार है। मेघना गुलजार बॉलीवुड की सफल डायरेक्टर्स में एक हैं, जिन्होंने आलिया भट्ट की फिल्म‘राजी’ का निर्देशन किया है।