बॉलीवुड

जिगरी दोस्त चिंटू को खोने की खबर सुन फोन पर रो पड़े थे Rakesh Roshan, रणबीर कपूर ने की संभालने की कोशिश

ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के निधन की खबर सुन रो पड़े थे राकेश रोशन (Rakesh Roshan)
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने राकेश रोशन को संभाला
जिगरी दोस्तों की टोली में चार लोग हुआ करते थे शामिल

May 01, 2020 / 02:35 pm

Neha Gupta

Rishi Kapoor and Rakesh Roshan

नई दिल्ली | ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के निधन की खबर आने के बाद जहां हर कोई स्तब्ध रह गया वहीं उनके परिवार और दोस्तों के लिए इस सदमें से उभर पाना आसान नहीं है। ऋषि कपूर के जिगरी दोस्त राकेश रोशन को जब उनके निधन की खबर मिली थी तो उन्हें यकीन नहीं हुआ और वो रोने लगे। रणबीर कपूर ने खुद उन्हें ये खबर फोन पर दी थी। राकेश रोशन (Rakesh Roshan) ने बताया कि वो खुद को संभाल नहीं पा रहे थे तब रणबीर (Ranbir Kapoor) ने उन्हें सांत्वना दी थी जबकि उन्हें खुद ऐसा करना चाहिए था।

राकेश रोशन ने बताया कि जब रणबीर से फोन पर उनकी बात हुई तो उन्होंने चिंटू (Chintu) के चले जाने की खबर दी, मैं बिल्कुल टूट गया। पहले ही हम उनके अस्पताल में भर्ती होने के बाद से परेशान थे और दुआ कर रहे थे कि वो जल्दी से ठीक हो जाए लेकिन दूसरे दिन बुरी खबर सुनने को मिली। मैं पहले रणधीर को फोन लगा रहा था लेकिन बिजी जाने के कारण मैंने रणबीर को मिलाया और मुझे ऋषि के जाने की खबर मिली। मैं फोन पर ही रोने लगा था लेकिन उस वक्त रणबीर मुझे संभाल रहे थे, हिम्मत दे रहे थे। जबकि ऐसे वक्त में मुझे उन्हें संभालना चाहिए था।

राकेश रोशन ने ट्वीट कर भी अपना दुख बयां किया था। उन्होंने लिखा था- ऋषि हमें छोड़कर चला गया। चिंटू चला गया, अभी भी विश्वास नहीं हो रहा हैं। उनके जाने से जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई नहीं है।

https://twitter.com/RakeshRoshan_N/status/1255721448959700992?ref_src=twsrc%5Etfw

बता दें कि ऋषि कपूर और राकेश रोशन की दोस्ती बहुत साल पुरानी है। दोनों ने साथ में कई फिल्में भी की और एक दूसरे के जिगरी दोस्त बन गए। ऋषि और राकेश की पहली फिल्म खेल खेल में थी जिसमें नीतू सिंह (Neetu Singh) भी थीं। ऋषि कपूर की दोस्तों की चौकड़ी में राकेश रोशन, जितेंद्र और प्रेम चोपड़ा शामिल थे। जिनमें से अब एक दोस्त दुनिया को अलविदा कह गया है। ऋषि कपूर दो साल से कैंसर की लड़ाई लड़ रहे थे। साल 2018 में उन्होंने न्यूयॉर्क में अपना इलाज कराया था उसके बाद वो लगभग 1 साल बाद भारत लौटे थे तब उनका स्वागत सभी दोस्तों ने मिलकर किया था।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / जिगरी दोस्त चिंटू को खोने की खबर सुन फोन पर रो पड़े थे Rakesh Roshan, रणबीर कपूर ने की संभालने की कोशिश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.