रितेश-बिपाशा को कोरोना वायरस के मरीजों पर आया गुस्सा, कहा- आखिर लोग इतने ज्यादा…
राकेश रोशन (Rakesh Roshan) ने अपनी हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में कहा कि पूरी दुनिया इस समय कठिन परिस्थिति से गुज़र रही है, ऐसे में इसका मज़ाक उड़ाना एक बचकानी और गैर जिम्मेदाराना हरकत है। ऐसे लोगों को इग्नोर करना चाहिए जो इस वक्त की स्थिति को नहीं समझ रहे हैं। इसके अलावा फिल्म के नाम कोरोना प्यार है पर बात करते हुए राकेश रोशन ने कहा कि उनकी और इस फिल्म में कोई समानता नहीं है। दोनों बिल्कुल अलग हैं, इसलिए वो फिल्म के नाम पर कोई आपत्ति नहीं जताएंगे।
जहां कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर कई लोग सर्तक हैं तो वहीं इसको लेकर मज़ाक बनाने वालों की भी कमीं नही है। कोरोना वायरस के सामने आते ही सोशल मीडिया पर इसके तरह-तरह के मीम्स भी छाए हुए हैं। इस पर फिल्म बनाने को लेकर भी कई लोग अभी से लाइन में हैं। जिसमें पहला नाम कोरोना प्यार है सामने आ चुका है।