उन्हें होश में लाने के लिए डॉक्टर हर मेडिकल कोशिस कर रहे हैं। साथ ही हर दिन जारी अपडेट्स के मुताबिक वो धीर-धीर रिकवर भी कर रहे हैं, लेकिन उनका होश में न आना चिंता की बात बनता जा रहा है। ऐसे में उनकी एमआरआई रिपोर्ट सामने आई जिसे देख डॉक्टर भी हैरान हो गए हैं। राजू श्रीवास्तव की एमआरआई रिपोर्ट में उनके सिर के ऊपरी हिस्से में एक इंजरी का पता चला है।
आजाद भारत की पहली हॉरर फिल्म थी ‘महल’, ‘कामिनी’ की रूह ने उड़ा दी थी सबकी नींदें
जिसकी वजह से वहां ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं हो पा रही है। इस रिपोर्ट और जानकारी के सामने आने के बाद डॉक्टर्स अब जल्द से जल्द उस हिस्से की दबी हुई नस को फिर से सामान्य करने की कोशिशों में लग गए हैं। सामने आ रही खबरों की माने तो 15 अगस्त को भी उन्हें होश नहीं आया है।
बताया जा रहा है कि उनके होश में न आने के चलते ही उनकी रिकवरी बेहद धीमी हो रही है। डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें होश में आने में 2 हफ्ते का भी समय लग सकता है। वहीं राजू श्रीवास्तव के भतीजे मयंक कौशल लगातार उनकी हेल्थ अपडेट फैंस को दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि ‘परिवार के सभी लोग राजू के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं’।