बॉलीवुड

‘राजश्री प्रोडक्शंस’ ने लोगों को किया सतर्क, कंपनी के नाम से लोगों को की जा रही फर्जी कॉल

Rajshri Productions: ‘राजश्री प्रोडक्शन’ कंपनी ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक चेतावनी नोटिस जारी किया है। जिसमे लिखा है…

मुंबईSep 12, 2024 / 06:19 pm

Saurabh Mall

Rajshri Productions company

Rajshri Productions News: “मैंने प्यार किया”, “हम आपके हैं कौन” और “प्रेम रतन धन पायो” जैसी फिल्में बनाने वाली सूरज बड़जात्या की कंपनी राजश्री प्रोडक्शंस ने उनका नाम लेकर लोगों को की जा रही फर्जी कास्टिंग कॉल के बारे में एक बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि हमारे प्रोडक्शंस ने कभी भी कलाकारों से कोई पैसा नहीं मांगा है और ना ही कभी मांगेगा।
Rajshri Productions News

सोशल मीडिया अकाउंट पर कंपनी ने चेतावनी नोटिस किया जारी

प्रोडक्शन कंपनी ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक चेतावनी नोटिस भी जारी किया है।
इस नोट में लिखा है, “हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि राजश्री प्रोडक्शंस लिमिटेड के टीवी और ओटीटी विंग के लिए कास्टिंग डायरेक्टर होने का दावा करने वाले लोग झूठे हैं। कृपया ध्यान दें कि केवल राखी लूथरा और वैलेंटिना चोपड़ा राजश्री प्रोडक्शंस लिमिटेड के टीवी और ओटीटी विंग के लिए अधिकृत कास्टिंग डायरेक्टर हैं।”

कलाकारों से कोई पैसा नहीं मांगा है और ना ही कभी मांगेगा: राजश्री

बयान में कहा गया, “राजश्री ने कभी भी कलाकारों से कोई पैसा नहीं मांगा है और ना ही कभी मांगेगा। भुगतान के लिए इस तरह के किसी भी अनुरोध को धोखाधड़ी ही माना जाए। “
उन्होंने कहा, “राजश्री प्रोडक्शंस लिमिटेड ऐसे व्यक्तियों के साथ किसी भी लेनदेन या बातचीत के लिए जिम्मेदार नहीं होगा। टीवी और ओटीटी प्रोजेक्ट की कास्टिंग से संबंधित आधिकारिक जानकारी के लिए कृपया कैप्शन में टैग किए गए हमारे आधिकारिक अकाउंट को फॉलो करें। आपके ध्यान और सतर्कता के लिए धन्यवाद।”
ताराचंद बड़जात्या ने 77 साल पहले राजश्री प्रोडक्शंस को स्थापित किया था। राजश्री प्रोडक्शंस के बैनर तले “दोस्ती”, “सूरज”, “चितचोर”, “दुल्हन वही जो पिया मन भाये”, “नदिया के पार”, “सारांश”, “मैंने प्यार किया”, “हम आपके हैं कौन”, “हम साथ साथ हैं”, “विवाह”, “प्रेम रतन धन पायो” जैसी फिल्में बनाई गई हैं।
फिल्मों के अलावा राजश्री प्रोडक्शंस ने कई सफल टीवी शो भी बनाए। इनमें “वो रहने वाली महलों की”, “यहां मैं घर घर खेली” और “प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा” जैसे सफल शो शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: Yuzvendra Chahal की पत्नी Dhanashree का 18 सेकंड का वीडियो इंटरनेट पर वायरल

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘राजश्री प्रोडक्शंस’ ने लोगों को किया सतर्क, कंपनी के नाम से लोगों को की जा रही फर्जी कॉल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.