बॉलीवुड

Birthday Special : राजपाल यादव को 2 साल तक नहीं मिला काम तो ज्योतिषी की सलाह पर खुद चले जेल

राजपाल ने कहा वरुण धवन के रुप में मुझे एक अच्छा दोस्त मिला है। वरुण ने मेरी बहुत मदद की।

Mar 16, 2018 / 12:23 pm

Preeti Khushwaha

Rajpal Yadav

बॉलीवुड के फेमस कॉमेडियन राजपाल यादव का आज जन्मदिन है। कॉमेडी किंग राजपाल आज अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म उ.प्र. के लखनऊ के पास स्थित जिला शाहजहांपुर में हुआ था। करोड़ों दिलों पर राज करने वाले राजपाल यादव की लाइफ से जुड़ी कई बातें आज हम आपको बताने जा रहे हैं।

ज्योतिषी की सलाह पर जेल गए राजपाल:
कॉमेडियन राजपाल से एक बार एक ज्योतिषी ने कहा,’अगर वह जेल में नाश्ता करें तो यह उनकी बेहतर भविष्य के लिए काफी अच्छा होगा।’ फिर क्या था बिना जुर्म किए ही राजपाल झांसी के एक जेल में गए और वहां जाकर नाश्ता किया।

 

लंबे समय तक किसी ने नहीं दिया काम:
आज राजपाल जिस कामयाबी के मुकाम पर हैं यहां तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी। यहां पहुंचना उनके लिए आसान नहीं था। उनके जीवन में एक वक्त ऐसा भी था कि लगातार काम ? मिलने के बाद वह अचानक ही पर्दे से गायब हो गए थे। बता दें कि उन्हें 2 साल तक किसी भी ने उन्हें काम नहीं दिया। हाल ही में राजपाल ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘फिल्म ‘जुड़वां 2’ मेरी सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से हैं क्योंकि मैं पिछले दो वर्षों से कोई काम नहीं कर रहा था। उन्होंने कहा कि वरुण धवन के रुप में मुझे एक अच्छा दोस्त मिला है। वरुण ने मेरी बहुत मदद की। वह एक मेहनती और एक अच्छे दोस्त भी हैं। डेविड धवन (निर्देशक) ने भी मुझ पर विश्वास दिखाया।’

Rajpal Yadav

दूरदर्शन से हुई कॅरियर की शुरुआत:
दूरदर्शन पर ही प्रसारित होने वाले सीरियल ‘मुंगेरीलाल के हसीन सपने’ का सीक्वल बना था। इसमें राजपाल ने निगेटिव रोल निभाया था। इस सीरियल में उन्होंने मुंगेरी के भाई नौरंगीलाल का रोल अदा किया था।

 

Rajpal Yadav

फिल्मी सफर:
राजपाल ने फिल्म ‘प्यार तूने क्या किया’ से अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत की थी। इसके बाद से ही वह एक कॉमेडियन एक्टर के तौर पर उभर कर सामने आए। उन्होंने ‘हंगामा’, ‘चुप-चुप के’, ‘गरम मसाला’, ‘फिर हेराफेरी’ , ‘ढोल’ जैसी फिल्मों के जरिए दर्शकों को खूब हंसाया है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Birthday Special : राजपाल यादव को 2 साल तक नहीं मिला काम तो ज्योतिषी की सलाह पर खुद चले जेल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.