हाल में ट्रेड एक्सपर्ट तरन आदर्श ने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म ‘2.0’ का नया पोस्टर जारी किया है। इसी के साथ उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है। उन्होंने पोस्ट पर लिखा, ‘रजनीकांत और अक्षय की फिल्म ‘2.0’ इस साल 29 नवम्बर 2018 को रिलीज होगी। यह ऑफिशियल अनाउंसमेंट है।’
OMG! पहली बार साथ आए आमिर- करण, करने जा रहे इस शख्स की बाॅयोपिक पर काम
फिल्म ‘2.0’ दो साल में पूरी हुई है। फिल्म निर्देशक शंकर के निर्देशन में बनी ‘2.0’ को बनाने में पूरे 400 करोड़ लगाए गए हैं। साथ ही सुनने में आया है की इसकी मार्केटिंग के लिए 150 करोड़ खर्च किए जाएंगे। इस फिल्म में कई जूनियर आर्टिस्ट ने काम किया है। फिल्म की मेकिंग वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस फिल्म में कितनी नई तकनीकों का उपयोग किया गया है। ‘2.0’ के चाइनीज वर्जन को चीन में 10 से 15 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा। अभी तक किसी भी भारतीय फिल्म को इतनी स्क्रीन्स नहीं मिली हैं। इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है की फिल्म कितने बड़े स्तर पर बनाई जा रही है।