राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की पहली फिल्म
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ने पुरानी यादें ताजा करते हुए बताया कि उन्हें वह रोल कैसे मिला। राजकुमार ने कहा, “हां, मुझे एक लाइन मिली थी। रामू की फिल्म ‘रण’ (Rann) में मेरी एक लाइन थी। हम सभी काम की तलाश में थे, और हमें पता चला कि राम गोपाल वर्मा यह फिल्म बना रहे हैं और वहां ऑडिशन चल रहे थे, लेकिन उस वक्त हमें पता नहीं था कि ऑडिशन होता क्या है।”लगातार 7 फ्लॉप देने वाले Akshay Kumar की ये फिल्में नहीं हो पाई रिलीज, जानिए क्या है वजह
“तो, हम बस वहां गए और किसी ने मुझसे दो लाइन्स पढ़ने के लिए कहा, और मैंने पढ़ा। उन्होंने मुझे बुलाया और कहा, ‘आपका हो गया है’। मैं बहुत खुश हुआ, ‘बहुत बढ़िया, मैं राम गोपाल वर्मा से मिलने जा रहा हूं। वह उन लोगोंं में थे जो (इंडस्ट्री से) बाहर के लोगों,अभिनेताओं को काम देते थे।”बॉलीवुड की ताजा खबरें यहां पढ़ें- Bollywood News In Hindi