बॉलीवुड

राजकुमार राव के गंदे सीन पर ऐसा था फैमिली का रिएक्शन, कहा-जब घरवालों को बताया तो..

एक्टर ने बताया कि इस सीन के बारे में घरवालों को बताना काफी मुश्किल रहा।

Oct 30, 2019 / 05:40 pm

Mahendra Yadav

राजकुमार राव

राजकुमार राव ने कम समय में ही अपनी दमदार एक्टिंग के बल पर इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बना ली है। बता दें राजकुमार ने अपनी कुछ फिल्मों में एडल्ट सीन भी किए हैं। फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा’ में उनका ऐसा ही एक एडल्ट सीन था। उन्होंने इस सीन के बारे में अपने पैरेंट्स को भी बताया था। हाल ही इस बारे में एक्टर ने बताया कि इस सीन के बारे में घरवालों को बताना काफी मुश्किल रहा।

 

राजकुमार ने कहा,’फिल्म ऑफर होने के 2 दिन बाद मैं दिबाकर बनर्जी से मिला और उन्होंने मुझसे कहा कि फिल्म में एक सीन हैं जहां तुम्हें पूरी तरह से नेकेड होना पड़ेगा। मुझे यह समझने में कुछ सेकंड का वक्त लगा और फिर मैंने कहा कि हां ठीक है। यह मेरा काम है और अपने काम के लिए मैं कुछ भी करूंगा। लेकिन मैं यह भी जानता था कि अब मुझे अपने पैरेंट्स और फैमिली को यह बताना होगा।’

 

राजकुमार राव

साथ ही उन्होंने कहा, ‘जब मैंने इस बारे में फैमिली को बताया तो उनका रिएक्शन एकदम कूल था। उनसे यह पूछा भी नहीं कि करना है या नहीं। मैंने उनसे कहा कि मुझे ऐसी एक फिल्म मिली है तो वे इसी बात पर बहुत खुश थे। फिर जब मैंने कहा कि हो सकता है फिल्म के आखिरी सीन में मुझे नेकेड होना पड़े तो वे हैरान रह गए। इस पर मैं बोला कि मुझे ऐसा बैक साइड से करना है। तो वे मान गए और फिर इसका कभी जिक्र तक नहीं किया।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / राजकुमार राव के गंदे सीन पर ऐसा था फैमिली का रिएक्शन, कहा-जब घरवालों को बताया तो..

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.