script‘संजू’ की सफलता से गदगद हुए हिरानी, आमिर से नाता तोड़ रणबीर के साथ बनाएंगे 5 फिल्में ! | Patrika News
बॉलीवुड

‘संजू’ की सफलता से गदगद हुए हिरानी, आमिर से नाता तोड़ रणबीर के साथ बनाएंगे 5 फिल्में !

संजू की सफलता से गदगद हुए हिरानी, आमिर से नाता तोड़ रणबीर के साथ बनाएंगे 5 फिल्में !
 

Jul 12, 2018 / 12:39 pm

Amit Singh

sanju ranbir rajkumar hirani
1/5

 बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक राज कुमार हिरानी रॉकस्टार रणबीर कपूर को लेकर पांच फिल्में बना सकते हैं। राज कुमार हिरानी ने रणबीर को लेकर सुपरहिट फिल्म 'संजू' बनाई है। उन्होंने एक बार फिर राजकुमार हिरानी के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की है।

sanju ranbir rajkumar hirani
2/5

रणबीर ने राजकुमार हिरानी से कहा कि उन्होंने संजय दत्त और आमिर खान दोनों के साथ दो-दो फिल्में बनायी हैं और वे सभी फिल्में हिट साबित हुई हैं। वह भी ये जानना चाहते हैं कि राजकुमार मेरे साथ दूसरी फिल्म कब बनाते हैं, जिसमें मैं लीड रोल में नजर आऊं।

sanju ranbir rajkumar hirani
3/5

रणबीर ने हिरानी से पूछा,'आप मेरे साथ कितनी फिल्में बनाएंगे।'

sanju ranbir rajkumar hirani
4/5

राजकुमार हिरानी ने हंसते हुए जवाब दिया, 'मैं तुम्हारे साथ पांच फिल्में बनाऊंगा।' बता दें, 'संजू' वर्ल्ड वाइड अब तक करीब 460 करोड़ रुपए कमा चुकी है।

sanju ranbir rajkumar hirani
5/5

बता दें, अब तक राजकुमार हिरानी ने गिनीचुनी मूवी ही की है जिसमें 2 फिल्में 3 Idiots और PK आमिर खान के साथ बनाई है।

Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Bollywood / ‘संजू’ की सफलता से गदगद हुए हिरानी, आमिर से नाता तोड़ रणबीर के साथ बनाएंगे 5 फिल्में !

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.