साला... एक यूनिट स्टोरी है, जो मार्केट के लिहाज से बिल्कुल नई और ताजा है। वैसे भी अभी तक मैंने वैसे ही फिल्में की हैं, जिनमें कुछ नया जरूर हो...। हालांकि इसके लिए मुझे एक से दूसरी फिल्म के बीच 2 से 3 साल बीत जाते हैं। लेकिन मेरी हमेशा ही कोशिश रहती है कि मैं ऑडिसंय को कुछ नया दे सकूं, जिसमें मैं सफल भी रहा हूं। इसकी कहानी एक महिला बॉक्सर पर आधारित है। इसमें कोच और बॉक्सर के रिलेशनशिप को बहुत ही निराले अंदाज में दर्शाया गया है, जिसकी लोग सराहना भी करेंगे।