कार्यकर्ताओं के मुताबिक, सूखा मौसम होने की वजह से जंगल में आग लगने का भी खतरा है। जिससे वहां मौजूद जानवरों को खतरा हो सकता है। एक कार्यकर्ता ने ये भी कहा कि रजनीकांत और बेयर ग्रिल्स मॉनसून में भी शूट कर सकते थे। बता दें कि हाल ही में रजनीकांत ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि “एक शानदार और कभी न भूल पाने वाले इस अनुभव के लिए आपका धन्यवाद बेयर ग्रिल्स।”
आपको बता दें कि रजनीकांत से पहले बेयर ग्रिल्स के साथ पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ (Man Vs Wild) का हिस्सा बने थे। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं। दोनों का ये शो 12 अगस्त को प्रसारित किया गया था।