बता दें सौंदर्या और विशगन वंगामुड़ी ने शादी से पहले भी एक रिसेप्शन पार्टी रखी थी।सौंदर्या की शादी में साउथ एक्टर धनुष और कमल हासन जैसे सितारे भी नजर आए।
बता दें सौंदर्या रजनीकांत ने रविवार को अपनी मेहंदी सेरमनी की कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं, जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘खुशी को शब्दों में बयान नहीं कर सकती!!! मेरी जिंदगी के तीन सबसे महत्वपूर्ण पुरुष…मेरे प्यार पापा…माय एंजल सन…और अब मेरे विशगन।’