आज रात का कार्यक्रम मेरे लिए सिर्फ एक शो नहीं, बल्कि…
खुशी जाहिर करते हुए फेमस सिंगर ने कहा, “आज मुझे बिहार आने का पहला मौका मिला है, और इसे लेकर मेरी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। सबसे पहले तो मैं राजगीर के बारे में कुछ कहूंगा, क्योंकि आज यहां एक शानदार संगीत कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन के माध्यम से मैं बिहार के लोग और यहां की संस्कृति से जुड़ने की कोशिश करूंगा, ताकि यह दिन मेरे लिए हमेशा यादगार बन सके। इस मौके पर मुझे जो उत्साह और समर्थन मिल रहा है, उससे मेरा हौसला और बढ़ गया है, और मैं महसूस कर रहा हूं कि आज रात का हमारा शो वाकई में बहुत खास होने वाला है। पटना और यहां के लोगों का जो जोश और उत्साह है, वह मुझे बहुत प्रेरित कर रहा है। आज रात का कार्यक्रम मेरे लिए सिर्फ एक शो नहीं, बल्कि एक अनुभव होगा।”यहां होगा तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन; नोट करें पता
उन्होंने आगे कहा, “इसके साथ ही, मुझे यह लगता है कि बिहार का इतिहास (History of Bihar) और इसकी सांस्कृतिक धरोहर बेहद समृद्ध और विविध है। यहां से नालंदा (Nalanda) जैसी ऐतिहासिक धरोहर जुड़ी हुई है, जो दुनिया भर में प्रसिद्ध है।” “बिहार का इतिहास हमें सिखाता है कि इस राज्य में हर पहलू में कुछ खास है, चाहे वह साहित्य हो, कला हो, संगीत हो, या फिल्म इंडस्ट्री हो। बिहार में मुझे एक बहुत ही अनोखी बात यह महसूस हो रही है कि यहां की फिल्म इंडस्ट्री को लेकर एक नई दिशा मिलनी चाहिए। अब तक यहां से ज्यादा फिल्में नहीं बन पाई हैं, लेकिन मुझे लगता है कि भविष्य में फिल्म इंडस्ट्री को यहां ज्यादा बढ़ावा मिलना चाहिए।”
शनिवार 21 दिसंबर से राजगीर महोत्सव 2024 (Rajgir Mahotsav 2024) की शुरुआत हो रही है। स्टेट गेस्ट हाउस मैदान में तीन दिवसीय (21 से 23 दिसंबर तक) महोत्सव का आयोजन किया गया है। यह भी पढ़ें: पवन कल्याण से अरुण गोविल तक, इन स्टार्स ने राजनीति में जमाया रंग
Source : IANS
Source : IANS