इतना ही नहीं राजेश खन्ना के कहने पर ही मुमताज इंडस्ट्री के कुछ स्टार्स के साथ काम नहीं किया करती थी. अगर वो उन स्टार्स के साथ फिल्में साइन करती थीं तो राजेश उनसे बात नहीं किया करते थे. दोनों के ऐसे कई किस्से हैं, जो लोगों के सामने जग जाहिर हैं तो कुछ ऐसे हैं, जो आज भी अनसुने हैं. एक समय तो ऐसा भी था जब इंडस्ट्री में दोनों की दोस्ती को अफेयर्स का नाम तक दे दिया गया था. आज हम आपको दोनों के एक ऐसे किस्से के बारे में बातने जा रहे हैं, जो आपको चौंका देगा. अपने एख इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा किया था.
यह भी पढ़ें
राजस्थान की राजकुमारी ने कहा – ‘ताजमहल हमारी मिल्कियत’, Swara Bhaskar को लगी मिर्ची बोलीं- ‘बकवास मत…’
साथ ही उन्होंने इंटरव्यू में इस बात पर भी खुल कर बात की कि उनकी शादे के दौरान राजेश खन्ना खूब रोए थे. मुमताज ने इंटरव्यू में बताया कि ‘उन्हें कहीं से पता चला था कि दिवंगत एक्टर राजेश खन्ना ने उनकी शादी के बाद खूब आंसू बहाए थे, लेकिन वो ये नहीं जानती थीं’. मुमताज ने बताया कि ‘वो एक ऐसे शख्स थे जो आपके मुंह पर कुछ भी कहने की हिम्मत रखते थे’. मुमताज ने आगे बताया कि ‘जब उन्होंने शादी की तब अफवाह फैल गई थी कि राजेश खन्ना दुखी थे, क्योंकि उन्हें लगा कि उन्होंने अपना दाहिना हाथ खो दिया है’.
अपने इंटरव्यू में इस बात का जिक्र करते हुए मुमताज ने कहा कि ‘लोग ऐसा कहते हैं, हालांकि मैं यहां नहीं थी, लेकिन उनके करीबी लोगों ने मुझे बताया कि जब मैंने शादी की और भारत छोड़ दिया, काका ने कहा कि मैंने अपना दाहिना हाथ खो दिया है! तो जाहिर सी बात है उन्होंने मुझे बहुत याद किया क्योंकि हमने दोनों की कमाल जोड़ी इतनी अच्छी तरह से इतनी अच्छी जोड़ी बनाई’. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि ‘जब वे बीमार थे तब वे राजेश खन्ना से मिलने गई थीं और आज जब वह उनकी फिल्में देखती हैं तो वह उन्हें याद करती हैं’.
मुमताज ने कहा कि ‘परिवार ने काका की बहुत अच्छी तरह से देखभाल की. यहां तक कि मुझे उनकी याद आती है. जब मैं उन्हें टीवी पर देखती हूं, तो मुझे इस बात पर यकीन नहीं होता कि वो इतनी जल्दी चले गए’. बता दें कि साल 1947 में मुमताज युगांडा के एक बिजनेसमैन मयूर माधवानी के साथ शादी कर ली ती. दोनों की दो बेटीयां नताशा और तान्या हैं. वहीं राजेश खन्ने के साथ मुमताज ने ‘दो रास्ते’, ‘आप की कसम’, ‘दुश्मन’, ‘सच्चा झूठा’ और ‘रोटी’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया है.