यह किस्सा राजेश खन्ना के बंगले ‘आशीर्वाद’ (Rajesh Khanna Bungalow Ashirwad) से जुड़ा हुआ है. बताया जाता है कि उस दौर में राजेश खन्ना का बंगला आपने आप में बेहद आलिशान हुआ करता था. राजेश खन्ना ने ये बंगला अपने समय के लीजेंड्री स्टार राजेंद्र कुमार (Rajendra Kumar) से 3.5 लाख रुपए में खरीदा था. बताया जाता है कि राजेंद्र कुमार ने जब इस बंगले को खरीदा था उससे पहले लोग इस बंगले को भूत बंगला कहा करते थे. हालांकि, इस बंगले को खरीदने के बाद राजेंद्र कुमार की किस्मत बदल गई थी.
यह भी पढ़ें
अब इस 3 साल पुराने विवाद के पेंच में फंसे Salman Khan, अंधेरी कोर्ट ने भेजा समन; IPC की धारा 504 और 506 के तहत है मामला दर्ज
मुंबई के कार्टर रोड स्थित इस बंगले को खरीदने के बाद एक्टर की लगभग सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थीं और हफ़्तों तक चलती थीं. इसी के चलते राजेंद्र कुमार को जुबली स्टार कहा जाता था. राजेंद्र कुमार ने इस बंगले का नाम ‘डिंपल’ रखा था. इसके कुछ समय बाद ही राजेंद्र कुमार ने मुंबई के पाली हिल्स इलाके में एक और बंगला खरीद लिया, जिसका नाम भी उन्होंने डिंपल ही रखा था. बताते हैं कि राजेंद्र कुमार अपने इस बंगले को बेच रहे हैं, जैसे ही ये खबर काका के कानों तक पड़ी उन्होंने इसे खरीदने के लिए पूरा जोर लगा दिया. बताया जाता है कि राजेश खन्ना खुद भी चमत्कार में विश्वास रखते थे और यही वजह थी कि उन्होंने इस बंगले को खरीदने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था. इसके बाद उन्होंने इस बंगले को खरीद लिया, जिसके बाद बंगले में आते ही राजेश खन्ना की किस्मत चमक उठी और वे देश के पहले सुपरस्टार बन गए. राजेश खन्ना ने अपने इस बंगले का नाम ‘आशीर्वाद’ रखा था. हालांकि, ये बात भी उतनी ही सच है कि राजेश खन्ना का सबसे बुरा दौर भी इस बंगले में कटा था. बता दें कि साल 2012 में कैंसर से लड़ते हुए राजेश खन्ना ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था.