सुनील दत्त और धर्मेंद्र की वजह से जब मुमताज से नाराज हो जाया करते थे राजेश खन्ना, फिर कुछ ऐसा करती थी एक्ट्रेस
70 के दशक की बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा मुमताज (Mumtaz) ने अपने फैंस के दिलों पर राज किया है. आज भी उनकी फिल्में लोगों देखना पसंद करते हैं. मुमताज ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने दौर के सभी बड़े निर्माता-निर्देशक और एक्टर के साथ काम किया. उन्हीं में से एक राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) भी हैं, जिनके साथ उनके कई किस्से मशहूर हैं.
सुनील दत्त और धर्मेंद्र की वजह से जब मुमताज से नाराज हो जाया करते थे राजेश खन्ना
70 के दशक में बॉलीवुड में एक से एक एक्टर और एक्ट्रेस हुए, जिन्होंने बेहद लंबे समय से दर्शकों के दिलों पर राज किया. इन्हीं स्टार्स में मुमताज (Mumtaz) भी शामिल हैं. मुमताज अपने दशक की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक मानी जाती थीं. उन्होंने अपने दौर में इंडस्ट्री के कई बड़ी और हिट फिल्मों में काम किया है. साथ ही उन्होंने उस समय के लगभग सभी बड़े निर्माता-निर्देशक और एक्टर के साथ काम किया. उन्हीं में से एक इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार के तौर पर पहचान बनाने वाले राजेश खन्ना भी हैं.
दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया. दोनों की जोड़ी उस समय बड़े पर्दे पर हिट मानी जाती थी. दोनों के ‘जय जय शिव शंकर’ समेत कई गाने आज भी लोगों के बीच काफी देखे, सुने और पसंद किए जाते हैं. राजेश खन्ना और मुमताज की जोड़ी को फैंस बेहद पसंद किया करते थे. दोनों रीयल लाइफ में भी एक-दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त बन गए थे. ऐसा बताया जाता था कि काम के दौरान राजेश खन्ना कई बार मुमताज को लेकर काफी पोजेसिव हो जाया करते थे.
इतना ही नहीं राजेश खन्ना ने मुमताज को धर्मेंद्र (Dharmendra) और सुनील दत्त (Sunil Dutt) के साथ फिल्में साइन करने से भी मना कर दिया था. इस बात का खुलासा खुद मुमताज ने एक लाइव इंटरव्यू के दौरान किया था. मुमताज ने बताया था कि ‘अगर वो किसी दूसरे एक्टर के साथ मूवी साइन कर लेती थीं तो ‘काका’ उनसे पूरे दिन बात नहीं करते थे. हालांकि बाद में सब नॉर्मल हो जाता था’. मुमताज ने आगे बताया था कि ‘मुझे लेकर राजेश खन्ना काफी पोजेसिव रहते थे. मैं जब भी धरम जी या सुनील दत्त साहब के साथ कोई फिल्म साइन करती थी तब वो मुझसे पूरे दिन बात नहीं किया करते थे. भले ही वो पूरी दुनिया के साथ फिल्म साइन करें, मगर मेरे ऐसा करने पर वो नाराज़ हो जाया करते थे’.
इसके अलावा मुमताज़ ने बताया था कि ‘उन्हें लगता था कि मुझपर उनका हक है, हमने एक साथ बहुत सी फिल्मों में काम किया है, जो सभी हिट हुईं. वो मुझसे कहा करते थे कि ‘ज्यादा फिल्में साइन करने की आपको क्या जरूरत है?’ मैं भी उनसे कहती, आपने क्यों इतनी फिल्में साइन की हैं? ऐसे ही बातों-बातों में हमारा पैचअप भी हो जाता था’.