राजेश खन्ना अपनी बेटियों पर जान छिड़कते थे। उनकी दो बेटियां हैं ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना। दोनों की अपने पिता से काफी अच्छी बॉन्डिंग थी। एक बार ट्विंकल खन्ना ने अपने ब्लॉग में खुलासा किया था कि राजेश खन्ना ने उन्हें एक साथ चार बॉयफ्रेंड रखने की सलाह दी थी। इतना ही नहीं, उन्होंने बताया कि उनके पिता ने ही उन्हें पहली बार शराब पिलाई थी।
यह भी पढ़ें
जब जया बच्चन की एक चाल ने रेखा को दी मात, हमेशा के लिए टूट गया अमिताभ बच्चन के साथ रिश्ता
ट्विंकल ने अपने ब्लॉग में लिखा, “मेरे लिए फादर्स डे हमेशा दिसंबर में होगा। मेरे जन्म पर पापा ने मां से कहा था कि तुमने मुझे सबसे अच्छा तोहफा दिया है। मुझे यह कभी नहीं बताया गया था कि मेरे पिता को पहली संतान के रूप में एक लड़का चाहिए था। मुझे बस इतना ही पता है, जितना उन्होंने मेरी मां से बताया था कि जब मैंने उनके 31वें जन्मदिन पर दुनिया में अपना पहला कदम रखा, तो वह उनके लिए सबसे पसंदीदा तोहफा था, जो मेरी मां का दिया गया अबतक का सबसे यादगार तोहफा था।” यह भी पढ़ें