राजीव मसंद अपना बयान दर्ज करवाने के लिए पुलिस स्टेशन पहुंचे (Rajeev Masand record statement at Mumbai police station) चुके हैं। विरल भयानी ने उनकी कुछ तस्वीरों का एक पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। राजीव मास्क लगाए हुए पुलिस स्टेशन के अंदर जाते हुए दिखाई दे (Rajeev Masand reached at Mumbai police station to record statement)रहे हैं।
बता दें राजीव मसंद पर आरोप है कि उन्होंने सुशांत को टारगेट करते हुए जानबूझकर उनके खिलाफ निगेटिव आर्टिकल्स (Rajeev Masand wrote negative articles on Sushant Singh) लिखे। साथ ही उन्होंने दिवंगत एक्टर पर लगे झूठे मीटू आरोपों को बढ़ावा दिया। उन्होंने सुशांत को लेकर कई ‘ब्लाइंड आइटम्स’ लिखे जिसके कई स्क्रीनशॉट उनके फैंस (Rajeev wrote blind items on Sushant Singh Rajput) पहले ही ट्विटर पर शेयर कर चुके हैं। ब्लाइंड आइटम्स उन्हें कहा जाता है जिसमें व्यक्ति का नाम लिखे बिना उसे टारगेट किया जाता है। उन्होंने सुशांत को स्कर्ट चेजर तक कह डाला (Rajeev called Sushant skirt chaser) था जिसका अर्थ लड़कियों को फंसाना होता है।
इन्ही सब बातों के सामने आने के बाद राजीव मसंद को सुशांत के फैंस लगातार ट्रोल करते रहे हैं और कंगना रनौत ने भी हाल ही में उनसे सवाल ना पूछे जाने पर सवाल उठा दिया। जिसके बाद अब राजीव पुलिस ने अपना बयान दर्ज कराने के लिए पहुंचे हैं। पुलिस उनसे ये जानने की कोशिश करेगी कि आखिर राजीव मसंद सुशांत को लेकर ऐसा क्यों कर रहे थे। क्या उनपर किसी प्रकार का कही से दबाव था।