![Film Turtle](http://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2019/08/09/turtle2_4951431-m.png)
फिल्म ‘टर्टल’ में अभिनेता संजय मिश्रा ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म के बारे में मिश्रा ने कहा कि यह फिल्म राजस्थान के गांव में आए जल संकट की एक वास्तविक घटना का काल्पनिक रूपांतरण है। उन्होंने कहा कि मैंने यह फिल्म इसलिए चुनी क्योंकि मुझे कहानी वास्तविक लगी। इस प्रकार की फिल्म हमारे भविष्य को दर्शाने के लिए बहुत आवश्यक है ताकि हम जल संकट के बारे में जागरूकता फैला सकें।
![Film Turtle](http://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2019/08/09/turtle3_4951431-m.png)
संजय मिश्रा के वर्कफ्रंट की बात करे तो उनकी फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ इस शुक्रवार को रिलीज हुई है। प्रशांत सिंह के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में संजय मिश्रा के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा, परिणीति चोपड़ा, जावेद जाफरी और अपारशक्ति खुराना भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं।