पत्नी से बेइंतहा मोहब्बत करते थे राज कपूर, पैर तक दबाते थे, जानें उनकी लव स्टोरी
•Oct 01, 2018 / 04:30 pm•
Preeti Khushwaha
बॉलीवुड के शोमैन रहे राजकपूर की पत्नी कृष्णा राज कपूर आज भले ही हमारे बीच नहीं रहीं। लेकिन उनकी और राज कपूर की लव स्टोरी हमेशा ही याद की जाएगी। उनका नाम भले ही वैजयंती माला और नरगिस दत्त के साथ जुड़ा हो लेकिन वह अपनी पत्नी से बेइंतहा प्यार करते थे।
ऋषि कपूर ने अपनी किताब 'खुल्लम खुल्ला: ऋषि कपूर अनसेंसर्ड' में अपनी मां और पिता को लेकर कई दिलचस्प बातें लिखी हैं।
उन्होंने लिखा, 'ये मायने नहीं रखता है कि क्या-क्या लिखा गया है अब तक। मैं बस एक बात जानता हूं कि पापा हमेशा मां को बहुत चाहते थे। सच ये है कि पूरी जिंदगी मां के लिए उनके अंदर जुनून था।'
ऋषि कपूर ने लिखा, 'कई बार तो पापा,मां के पैर दबाते हुए मजाक में कहते थे, राज कपूर का क्या हाल बना दिया। घर की मुर्गी दाल बराबर।'
वह किताब में आगे लिखते हैं कि जैसा मां चाहती थीं, उस तरह कभी पापा ने अपना प्यार जाहिर नहीं किया।
Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Bollywood / पत्नी से बेइंतहा मोहब्बत करते थे राज कपूर, पैर तक दबाते थे, जानें उनकी लव स्टोरी