वहीं कई सितारों की होली खेलते फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. इसके अलावा फेन पेज के जरिए खूब वायरल हो रही हैं, लेकिन इन बॉलीवुड पार्टियों में होली का वो मजा नहीं है, जो कुछ सदी पहले देखने को मिलता था, वो भी राज कपूर के आर के स्टूडियो में. जी हां, उनकी होली में देखने को मिलता था वो बात आज कल की बॉलीवुड होली में देखने को नहीं मिलता है. आज भी होली पार्टी के बीच में कहीं न कहीं राज कपूर की होली पार्टी का जिक्र हो ही जाता है.
यह भी पढ़ें
वो लड़की, जो सलमान खान को रातों-रात स्टार बनाकर हो गईं फिल्मी दुनिया से गायब, भाग्यश्री नहीं इस मॉडल ने चमकाई दबंग खान की किस्मत
बताया जाता है कि उन दिनों इंडस्ट्री में राज कपूर की होली पार्टी खूब मशहूर हुआ करती थी, जिसको आज भी याद किया जाता है. इस पार्टी में बड़े-बड़े स्टार्स हिस्सा लेते थे. साथ ही इंडस्ट्री के न्यू कमर्स भी इस पार्टी में आने के लिए तरसा करते थे. राज कपूर हिंदी सिनेमा का वो चेहरा थे जिन्होंने अपना करियर तो बनाया ही साथ ही बॉलीवुड की पहचान दुनिया के हर कोने में करवाई. उन्होंने अपने करियर के साथ-साथ बॉलीवुड को भी ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. राज कपूर को होली खेलने का बेहद शौक था. ऐसे में वो हर साल आर के स्टूडियो में होली पार्टी अरेंज किया करते थे. उनकी होली पार्टी बॉलीवुड की सबसे चर्चित पार्टियों में से एक थी. हुड़दंग वाली होली की एक झलक, बजते बाजे और चेहरे पर लगे गुलाल इस होली के जश्न को दोगुना कर देते थे. एक बड़े से पॉन्ड में ढेर सारा रंग मिलाकर अपने मेहमानों के लिए तैयार रखते थे और जो भी इस पार्टी में आता था उसे इस पौंड में डुबकी लगाकर ही एंट्री मिला करती थी और जो ऐसा नहीं करता था उन्हें जबरदस्ती राज कपूर इस पौंड में डुबकी लगवाने ले जाते थे.