नंदिता दास के प्यार में दीवाने हो गए थे रघुबीर
रघुबीर यादव (Raghubir Yadav) की पत्नी ने हाल ही में एक वेबसाइट से बातचीत में खुलासा किया है कि उनके पति के कई महिलाओं के रिश्ते रह चुके हैं। उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस नंदिता दास का नाम लेते हुए कहा कि रघुबीर का उनसे अफेयर था। यहां तक कि नंदिता दास (Nandita Das) के प्यार में रघुबीर इस कदर दीवाने थे कि उन्होंने पूर्णिमा से अलग होकर अपने पैरेंट्स से मिलवाने का फैसला भी लिया था। उसी दौरान रघुबीर और पूर्णिमा के रिश्ते बिगड़ चुके थे और एक्टर ने अपनी पत्नी से तलाक भी फाइल कर दिया। पूर्णिमा ने बताया कि रघुबीर नंदिता से शादी करना चाहते थे लेकिन नंदिता ने उन्हें छोड़ दिया और फिर रघुबीर संजय मिश्रा की पत्नी के प्यार में पड़ गए।
संजय मिश्रा की पत्नी से है 14 साल का बेटा
पूर्णिमा ने बताया कि रघुबीर यादव (Raghubir Yadav) संजय मिश्रा की पत्नी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में लंबे समय तक रहे है और दोनों का एक 14 साल का बेटा भी है। रघुबीर पूर्णिमा और अपने पांच साल के बेटे को शादी के 7 साल बाद छोड़कर चले गए थे। उसके बाद पूर्णिमा (Purnima) ने अपना गुजारा जैसे तैसे किया लेकिन अब वो खुलकर सामने आई हैं। रघुबीर एक जानेमाने एक्टर हैं और उन्होंने कई बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया है। बहराल पूर्णिमा का सभी खुलासे काफी हैरान करने वाले हैं। उन्होंने रघुबीर से तलाक के साथ-साथ 10 करोड़ रुपये गुजारा भत्ता और एक लाख महीने के मेंटेनेंस मांगा है।