बॉलीवुड

क्राइम पेट्रोल एक्टर Raghav Tiwari पर धारदार हथियार से हमला, हुए लहूलुहान, केस दर्ज

Raghav Tiwari: बॉलीवुड एक्टर राघव तिवारी पर तेज धार वाले हथियार से हमला हुआ है। हमले में वह बुरी तरह से घायल हो गए हैं। उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है।

मुंबईJan 05, 2025 / 11:43 am

Saurabh Mall

Raghav-Tiwari-Attacked

Raghav Tiwari Attacked: फिल्म जगत से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। बॉलीवुड फिल्मों, वेब सीरीज और क्राइम पेट्रोल जैसे शो में काम कर चुके बॉलीवुड एक्टर राघव तिवारी पर धारदार हथियार से हमला किया गया है। इस हमले में क्राइम पेट्रोल फेम एक्टर राघव घायल हो गए है। जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया।

लोहे की रॉड से हमला; दो बार चाकू से वॉर

जानकारी के मुताबिक एक्टर के सिर पर लोहे की रॉड से हमला किया गया। साथ ही दो बार चाकू से वॉर भी किया गया। हमले में एक्टर बुरी तरह से लहूलुहान हो गए। सोशल मीडिया पर उनकी लहूलुहान वाली तस्वीर बहुत तेजी से वायरल हो रही है।
Raghav-Tiwari

एक्टर ने मांगी माफी फिर भी शख्स ने कर दिया हमला; जानें क्या है पूरा मामला?

एक्टर राघव तिवारी ने बताया कि वह घटना के समय अपने दोस्त के साथ शॉपिंग कर घर लौट रहे थे। सड़क पार करते वक्त उनकी एक बाइक से टक्कर हो गई। राघव ने बताया कि गलती उनकी थी, इसलिए उन्होंने तुरंत माफी मांगी और आगे बढ़ने लगे। लेकिन आरोपी बाइक सवार ने गाली-गलौज शुरू कर दिया। जब राघव ने इसका कारण पूछा, तो आरोपी बाइक से उतरकर गुस्से में उन पर दो बार चाकू से हमला किया। राघव किसी तरह खुद को बचाने में सफल रहे। इसके बाद आरोपी ने उन्हें लात मारी, जिससे वह गिर पड़े।
Raghav-Tiwari-News
राघव ने बताया कि आरोपी ने बाइक की डिग्गी से शराब की बोतल और लोहे की रॉड निकाली। बचाव के लिए राघव ने सड़क पर पड़ी लकड़ी उठाई और आरोपी के हाथ पर वार किया, जिससे बोतल नीचे गिर गई। इसके बाद आरोपी ने लोहे की रॉड से राघव के सिर पर दो बार हमला किया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। राघव के दोस्तों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज हुआ। इलाज के बाद उन्होंने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।
राघव ने पुलिस की कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए कहा कि आरोपी अब भी गिरफ्तारी से बचा हुआ है और खुलेआम घूम रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी उनकी बिल्डिंग के नीचे दिखाई देता है। राघव ने चिंता जताई कि अगर उन्हें या उनके परिवार को कुछ हुआ, तो इसकी जिम्मेदारी पुलिस पर होगी।

वर्सोवा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज

वर्सोवा पुलिस स्टेशन में आरोपी मोहम्मद जैद परवेझ शेख के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 118 (1) और 352 के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें: Sanjay Dutt के अचानक घर पहुंचे बागेश्वर बाबा, तस्वीर देख फैंस बोले- ‘जय श्री राम’

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / क्राइम पेट्रोल एक्टर Raghav Tiwari पर धारदार हथियार से हमला, हुए लहूलुहान, केस दर्ज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.