हाल में एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेत्रीने कहा, ‘हमेशा दिलचस्प प्रस्ताव पाना और किसी भी खेल के शीर्ष पर बने रहना असंभव है।’ राधिका ने बताया, ‘यह अस्तित्व का मुद्दा है। इस तरह के जॅाब में हमेशा डर बना रहता है। यह लगता रहता है कि आप नीचे जा सकते हैं। जब आप एक फ्रीलॉन्सर होते हैं तो आप हमेशा अगली नौकरी की तलाश में रहते हैं। हमेशा स्ट्रगल वाली लाइफ रहती है।
मैं अभी इसके लिए संघर्ष कर रही हूं कि मैं आगे क्या करने जा रही हूं।’ राधिका ने आगे कहा, ‘मैं इस इंडस्ट्री में बने रहना चाहती हूं। मैं काम करना चाहती हूं और उम्मीद है कि मुझे अच्छे ऑफर्स मिलेंगे और मिलते रहेंगे। यह भी उम्मीद है कि जो सफलता मुझे मिली है, वह अल्पकालिक नहीं रहेगी।’
गौरतलब है कि राधिका हाल ही में नेटफ्लिक्स के दो सीरीज में नजर आईं हैं। इसके अलावा वह जल्द ही आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म अंधाधुंध। साथ ही वह सैफ के साथ उनकी फिल्म बाजार में भी मुख्य किरदार निभाती नजर आएंगी। उनके काम को लोगों ने सदा ही पसंद किया है। एक्ट्रेस की आखिरी फिल्म जिसने बॅाक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था, वे थी ‘पैडमैन’। इस फिल्म में उनके अपोजिट एक्टर अक्षय कुमार मुख्य किरदार निभाते दिखाई दिए थे।
Hindi News / Entertainment / Bollywood / राधिका आप्टे को सता रहा ये डर, हिट फिल्में देने के बावजूद नहीं मिल रहा काम!