बॉलीवुड

Race 4 Heroine: ‘रेस 4’ के लिए कंफर्म हुआ इस हीरोइन का नाम! शूटिंग से लेकर रिलीज डेट भी आई सामने

Race 4 Heroine: ‘रेस 4’ को लेकर नई अपडेट सामने आ गई है। फिल्म की कास्ट फाइनल होना शुरू हो चुकी है ऐसे में एक्ट्रेस का नाम भी सामने आ गया है।

मुंबईAug 26, 2024 / 11:39 am

Priyanka Dagar

Race 4 Update

Race 4 Heroine: बॉलीवुड में ब्लॉकबस्टर फिल्मों के फ्रेंचाइजी का दौर चल रहा है। फिल्म रेस 4 इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। अब तक इसकी तीन फ्रेंचाइजी बन चुकी है और तीनों को भी शानदार रिस्पांस मिला था। इसके इसकी चौथी फ्रेंचाइजी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हर कोई इसकी कास्ट से लेकर इसके पूरे शेड्यूल को जानना चाहता है। हाल में इस फिल्म के एक्टर के नाम सामने आए थे। कहा गया था कि सैफ अली खान के सामने सिद्धार्थ मल्होत्रा होंगे। ऐसे में हीरोइन का नाम भी सामने आ रहा है। जिसे सुनकर इनके फैंस भी काफी खुश हो रहे हैं।

‘रेस 4’ की हीरोइन होगी ये फेमस एक्ट्रेस (Race 4 Heroine)

‘रेस 4’ पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर छाई हुई है। ऐसे में अब जो इस फिल्म का हिस्सा बनने जा रही है वह एक्ट्रेस विक्की कौशल के साथ भी नजर आ चुकी हैं और उसका नाम मानुषी छिल्लर है। जी हां, मानुषी छिल्लर का नाम इन दिनों रेस 4 की एक्ट्रेस के रूप में सामने आ रहा है। इसे सुनकर उनके चाहने वाले खुशी से झूम रहे हैं। वहीं, इसके बारे में अभी साफ तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता है,पर खबर ये है कि ‘रेस 4’ की शूटिंग और कास्ट को लेकर इसकी ऑफिशियली अनाउंसमेंट इस साल नवंबर महीने में होगी। 
यह भी पढ़ें

59 के आमिर खान ढूंढ रहे अपने लिए दुल्हन! करेंगे तीसरी शादी! बोले- मेरी जिंदगी में…

फिल्म ‘रेस 4’ की रिलीज डेट भी सामने आ रही है। रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म 2026 में रिलीज हो सकती है। इसकी जाकारी अभी सामने नहीं आई है। वहीं, फैंस इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हो रहे हैं। बता दें, रेस का पहला पार्ट 2008 में आया था इसके बाद रेस 2 साल 2013 में रिलीज हुई थी। वहीं, ‘रेस 3’ में बॉक्स ऑफिस पर आई थी और अब रेस 4 का इंतजार हो रहा है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Race 4 Heroine: ‘रेस 4’ के लिए कंफर्म हुआ इस हीरोइन का नाम! शूटिंग से लेकर रिलीज डेट भी आई सामने

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.