यह भी पढ़ें
ऐश्वर्या राय से तलाक की अफवाहों के बीच अभिषेक को हर महीने यहां से मिल रहे हैं 18 लाख रुपये
आर माधवन और फातिमा सना शेख
ये फिल्म एक उम्रदराज पुरुष और एक युवा महिला के इर्द-गिर्द घूमेगी। फिल्म का निर्देशन विवेक सोनी करेंगे। राधिका आनंद और हान हांडा ने इस फिल्म की कहानी को लिखा है। अक्टूबर के अंत तक फिल्म की शूटिंग आरंभ हो सकती है। यह भी पढ़ें
44 की श्वेता तिवारी ने 5 साल छोटे एक्टर को किया था Kiss, वीडियो देख ऐसा था बेटी पलक का रिएक्शन
इस फिल्म को लेकर करण जौहर की बात नेटफ्लिक्स से चल रही है। यदि सबकुछ सही रहा तो इस साल करण जौहर का ये तीसरा प्रोजेक्ट होगा, जो नेटफ्लिक्स के लिए बनेगा। इस मूवी से पहले फातिमा सना शेख ने ‘अजीब दास्तां’ की एक एंथोलॉजी की थी, जिसे शशांक खेतान ने निर्देशित किया था और उनके साथ जयदीप अहलावत ने अभिनय किया था। यह भी पढ़ें