दरअसल, आर माधवन ने एक वेब सीरीज में एक्टर अमित साध के साथ काम किया है। जिसे लेकर अमित ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा- ‘भाई… मैडी सर… आपने मुझे उन 30 मिनट से एक बार फिर से प्रेरित कर दिया है… लव यू ब्रो… और भी ज्यादा जब हम अगली बार मिलेंगे। इसी पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- मैडी एक समय पर मेरे दिल की धड़कन थे तुम, लेकिन ड्रग्स और शराब के कारण उन्हें अपनी सेहत और करियर बर्बाद करते हुए देख दिल टूट गया। जब उन्होंने RHTDM से एंट्री ली थी तो वे कितने फ्रेश दिखाई देते थे लेकिन अब उनका चेहरा और आंखें देखों… वो सब बयां कर रहे हैं।
हालांकि ये महिला अब अपना ट्वीट डिलीट कर चुकी हैं। खास बात ये है कि ये पेशे से एक डॉक्टर हैं। माधवन को लेकर ट्रोलर ने इतनी बड़ी बात बोल दी जिसे उन्होंने भी करारा जवाब दिया। माधवन ने ट्वीट कर लिखा- ओह.. तो ये आपके निषकर्ष हैं? मैं आपके मरीजों के लिए चिंतित हूं। शायद आपको एक डॉक्टर की जरूरत है।