बॉलीवुड

R Madhavan से लेकर Shahid Kapoor तक, ये स्टार्स हैं BMW सुपरबाइक्स के शौकीन

बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री कर आधे से ज्यादा स्टार्स महंगी गाड़ियों और बाइक्स के शौकीन होते हैं. आज हम भी आपको इंडस्ट्री के कुछ ऐसे ही स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके पास BMW जैसी सुपरबाइक्स का अच्छा खासा कलेक्शन है.

Mar 19, 2022 / 05:05 pm

Vandana Saini

R Madhavan से लेकर Shahid Kapoor तक, ये स्टार्स हैं BMW सुपरबाइक्स के शौकीन

बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री के ज्यादा तर स्टार्स अपनी महंगी और लग्जरी गाड़ियों को लेकर काफी सुर्खियां बटोरते हैं. हर बॉलीवुड और टॉलीवुड स्टार के पास ऐसी लग्जरी गाड़ी मिल ही जाएगी, जिनको खरीगने सपना लोगों के लिए बस सपना रही रह जाता है. इस लिस्ट में सुपरबाइक्स भी शामिल है.
आज हम आपको बॉलीवुड और साउथ के कुछ ऐसे स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो BMW जैसी सुपरबाइक्स के दीवाने हैं. खास बात ये है कि इन स्टार्स के पास केवल एक लग्जरी बाइक नहीं है, बल्कि अच्छा-खासा कलेक्शन मौजूद है, तो चलिए आपको उन स्टार्स से रूबरू करवाते हैं.
जॉन अब्राहम – बीएमडब्ल्यू S1000 RR (John Abraham – BMW S1000 RR)

जॉन अब्राहम के फैंस इस बात को अच्छे से जानते होंगे कि उनको बाइक्स कितनी पसंद है. जॉन के पास बाइक्स का एक बहुत बड़ा कलेक्शन देखने को मिल जाएगा. जॉन के पास बीएमडब्ल्यू सीरीज में S1000 RR न्यूयॉर्क स्टार की न्यूज जनरेशन है, जिसकी कीमत करीबन 24 लाख बताई जाती है.
यह भी पढ़ें

Aishwarya Rai से अकेले में मिलना चाहता था Me Too में फंस चुका ये विदेश प्रोड्यूसर

r_madhavan.jpg
आर माधवन – बीएमडब्ल्यू K1600 GTL (R Madhavan – BMW K1600 GTL)

आर माधवन भी बाइक्स के दीवाने है. उन्होंने अपना निवेश ज्यादातर भारतीय मोटरसाइकिलों की एक कस्टम मेड मशीन में लगाया है. माधवन को ज्यादा तर अपनी बीएमडब्ल्यू K1600 GTL पर राइडिंग करते हुए देखा जाता है, जिसकी कीमत करीबन 28.1 लाख तक बताई जाती है.
naga_chaitanya.jpg
नागा चैतन्य – बीएमडब्ल्यू आर नाइन टी (Naga Chaitanya – BMW R Nine T)

साउथ स्टार नागा चैतन्य के पास बीएमडब्ल्यू आर नाइन टी है. नागा को ये बाइक काफी पसंद है. वो ज्यादा तर इसी पर राइडिंग करते हैं. इसकी पावर बहुत ज्यादा होती है. इसकी स्पीड की बात करतें तो वो 200 किमी प्रति घंटे से ज्यादा है. इस बाइक की कीमत 18.50 लाख तक है.
arshad_warsi.jpg
अरशद वारसी – बीएमडब्ल्यू F750 GS (Arshad Warsi – BMW F750 GS)

अब बात अरशद वारसी की करते हैं तो इसके पास बीएमडब्ल्यू F750 GS है. ये बाइक जॉन अब्राहम ने उन्हें गिफ्ट की थी, जब दोनों एक साथ फिल्म ‘पागलपंती’ में काम कर रहे थे. इस बाइक की कीमत 12 लाख है.
shahid_kapoor.jpg
शाहिद कपूर – बीएमडब्ल्यू आर1250 जीएस एडवेंचर (Shahid Kapoor – BMW R1250 GS Adventure)

शाहिद कपूर के पास बीएमडब्ल्यू आर1250 जीएस एडवेंचर है. ये उनकी फेवरेट बाइक्स में से एक है. उनको ज्यादातर इसी बाइक पर राइट करते हुए देखा जाता है. इस बाइक की कीमत 22.5 लाख रुपये बताई जाती है. शाहिद के पास BMW G310 R भी थी, जिसकी कीमत 3 लाख रुपये है.
kunal_khemu.jpg
कुणाल खेमू – बीएमडब्ल्यू आर1250 जीएस एडवेंचर (Kunal Khemu – BMW R1250 GS Adventure)

कुणाल खेमू को भी बाइक्स का काफी शौक है. उनके पास बीएमडब्ल्यू आर1250 जीएस एडवेंचर बाइक है. वो ज्यादातर उसी बाइक पर राइडिंग करते देखे जाते हैं. इस बाइक की कीमत 22.5 रुपये है, जिसको उन्होंने 8 से 10 लाख रुपये लगा कर मोडिफाई करवाया है. साथ ही उनके पास BMW S1000 RR का नया एडिशन भी है, जिसकी कीमत 24 लाख है.
ajith.jpg
अजित – बीएमडब्ल्यू एस1000 आरआर (Ajith – BMW S1000 RR)

साउथ के सुपरस्टार अजित के पास बीएमडब्ल्यू एस1000 आरआर है. उनके पास इसका पुराना वर्जन है, जिसकी कीमत 30 लाख से ज्यादा है. इसके अलावा उनके पास BMW K1300 S भी है, जिसकी कीमत 22 लाख रुपये तक है.
यह भी पढे़ं: ‘Bachchan Pandey’ से लेकर ‘Laxmi’ तक, जब Akshaya Kumar ने किए किरदारों के साथ नए-नए एक्सपेरिमेंट

Hindi News / Entertainment / Bollywood / R Madhavan से लेकर Shahid Kapoor तक, ये स्टार्स हैं BMW सुपरबाइक्स के शौकीन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.