इसी बीच खबर आई थी कि फिल्म को दो देशों ओमान और कुवैत ने बैन कर दिया है, जिसके बाद अब खबर आ रही है कि एक और मुश्लिम देश कतर ने भी फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है. यानी के इन देशों में रहने वाले हिंदू परिवार इन फिल्मों में नहीं देख पाएंगे. वहीं सामने आ रही खबरों की माने तो इन देशों ने फिल्म को लेकर धार्मिकता का मुद्दा उठाते हुए इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाई है, लेकिन ये सभी देश इस बात से अंजान है कि ये फिल्म भारत के इतिहास पर आधारित है, जिसे हर किसी को देखना चाहिए.
यह भी पढ़ें
‘Boycott Samrat Prithviraj’, रिलीज के पहले दिन ही Akshay Kumar की फिल्म को क्यों करना पड़ रहा इस ट्रेंड का सामना?
इतना ही नहीं फिल्म की रिलीज से पहले देश के गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) समेत बाकी केंद्रीय मंत्रियों ने दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित पीवीआर में फिल्म की स्क्रीनिंग में शिरकत की थी और फिल्म की काफी तारीफ करते हुए इसको देखने की अपील भी की थी. उन्होंने इस फिल्म के लिए बता करते हुए कहा था कि ‘ये फिल्म हर किसी को देखनी चाहिए’. इस दौरान अमित शाह अपनी पत्नी सोनल शाह और बच्चों के साथ आए थे. इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से अक्षय की इस फिल्म को पूरा साथ मिला.
प्रदेश में फिल्म को ट्रक्स फ्री किया गया है. सीएम योनी ने भी लखनऊ के लोकभवन ऑडिटोरियम में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में शिरकत की थी, जिस दौरान अक्षय कुमार, अभिनेत्री मानुषी छिल्लर और निर्देशक चंद्र प्रकाश द्विवेदी भी मौजूद थे. बता दें कि पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar) इस फिल्म के जरिए अपना डेब्यू देने जा रही है. वहीं वो फिल्म प्रमोशन के दौरान हर शो और इवेंट में अक्षय कुमार के साथ नजर भी आईं. वहीं फिल्म में संजय दत्त, सोनू सूद और मानव विज जैसे बड़े कलाकार भी नजर आ रहे हैं.