समांथा अक्किनेनी ने सिंधु के लिए लिखा कि वह सिंधु के कड़े परिश्रम का सम्मान करती हैं। उन्होंने सिंधु को स्पेशल भी बताया। एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में लिखा,’और उन्होंने फिर कर दिखाया। मैं इसकी कल्पना भी नहीं कर सकती कि इसमें कितना लगता है। हम आपको प्यार करते हैं और आपकी मेहनत और लगन का सम्मान करते हैं। आप बहुत स्पेशल हो।’
तापसी पन्नू ने सिंधु की जीत की खुशी में लिखा,’हमारी लड़की घर कांस्य पदक लेकर आ रही है। उसने कर दिखाया। मैं कहूंगी कि एक बार मे ये एक ही कलर है। सेलिब्रेशन बनता है। आप अपने आप में अलग हो। आपको बधाई देती हूं।’
अभिनेता अभिषेक बच्चन ने लिखा,’ कांस्य पदक जीतने और दो ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनने पर बधाई। आपने देश को गौरव का अहसास करवाया है।’
सलमान खान ने दी मीराबाई चानू को जीत की बधाई, ट्वीट कर कहा- ‘आप तो असली दंबग हो’
वरुण धवन ने मैच की एक फोटो लेकर दी सिंधु को जीत की बधाई।
एक्टर रणदीप हुड्डा ने लिखा,’ये भारतीय महिला है जो हमें रास्ता दिखा रही हैं…ओलंपिक में दो व्यक्तिगत पदक जीतने वाली पहली भारतीय हैं सिंधु।’
गौरतलब है कि सिंधु ने रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल पर कब्जा किया था। भारतीय दल के इस ओलंपिक के अब तक के सफर में दो मेडल आए हैं। पहला मेडल मीराबाई चानू ने वैट लिफ्टिंग में दिलावाया था। चानू ने 49 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर मेडल जीता था।