बॉलीवुड

Pushpa 2: रिलीज से पहले ‘पुष्पा 2’ ने तोड़ा ‘जवान’ का ये रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली बनी पहली भारतीय फिल्म

Pushpa 2: फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने रिलीज से पहले शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसने ‘आरआरआर’, ‘साहो’ और ‘बाहुबली 2’ जैसी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है।

Apr 13, 2024 / 11:45 am

Priyanka Dagar

पुष्पा 2 ने ‘जवान’ फिल्म को छोड़ा पीछे

Pushpa 2 News: ‘पुष्पा 2’ फिल्म इस बार स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है कि इसके रिकॉर्ड ने शाहरुख खान की ‘जवान’ से लेकर एस एस राजामौली की RRR को भी मात दे दी है। इस अनोखे रिकॉर्ड के चलते ऐसा करने वाली ये फिल्म पहली भारतीय फिल्म बन गई है।
‘पुष्पा 2’ ने अपने म्यूजिक से इतिहास रचा है। इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही अपने संगीत अधिकारों (म्यूजिक राइट्स) को लेकर ‘आरआरआर’, ‘साहो’ और ‘बाहुबली 2’ जैसी फिल्मों को पछाड़ दिया है। इस फिल्म के म्यूजिक राइट्स 65 करोड़ रुपए में बिके हैं। ऐसा करने वाली ये फिल्म पहली इंडियन फिल्म बनी है। पहले पार्ट यानी ‘पुष्पा द राइज’ के गाने तेलुगु के अलावा हिंदी और तमिल भाषा में भी खूब हिट हुए थे। अब ‘पुष्पा 2’ यानी ‘पुष्पा द रूल’ के म्यूजिक को लेकर भी एक अलग ही बज बना हुआ है।
फिल्म म्यूजिक राइट्स की कीमत
1. पुष्पा 2- 65 करोड़ रुपए
2. जवान- 36 करोड़ रुपए
3. आरआरआर- 26 करोड़ रुपए
4. पोन्नियिन सेल्वन- 24 करोड़ रुपए
5. साहो- 22 करोड़ रुपए

यह भी पढ़ें

2 साल के बेटे की मौत, बिना शादी के मां बनी एक्ट्रेस से प्यार, जानें कौन है ये फेमस एक्टर

https://youtu.be/wboGYls1Bns

‘पुष्पा 2’ फिल्म में म्यूजिक देवी श्री प्रसाद उर्फ डीएसपी ने संगीत दिया है। इस फिल्म का क्रेज अभी से फैंस के बीच देखा जा रहा है। फिल्म के टीजर के बाद अब इसके ट्रेलर का इंतजार है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Pushpa 2: रिलीज से पहले ‘पुष्पा 2’ ने तोड़ा ‘जवान’ का ये रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली बनी पहली भारतीय फिल्म

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.