सिंगर सिद्धू मूसेवाला को लेकर कम ही लोग जानते हैं कि वो भी एक खालिस्तान समर्थक रह हैं. इतना ही नहीं उन्होंने खालिस्तान समर्थक जरनैल सिंह भिंडरावाले के लिए कए गाना भी गाया था. वहीं उनकी हत्या के बाद अब SFJ की ओर से खालिस्तान के समर्थन के लिए पंजाबी सिंगर्स को धमकी दी जा रही है और उनसे खालिस्तान को सपॉर्ट करने की मांग की जा रही है.
वायरल मीडियो में संगठन के मुखिया और प्रतिबंधित आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू कह रहे है कि ‘अगली बुलेट कब, कहां और किसे लगेगी, ये कोई नहीं बता सकता. इसलिए सभी पंजाबी सिंगर्स पंजाब में अकाल तख्त साहिब में 6 जून को Khalistan Referendum के लिए वोटिंग की डेट अनाउंस होने के दौरान मौजूद रहें’.
Aamir Khan की फिल्म ‘लाल सिंह चढ्ढा’ का अहम हिस्सा हैं Kareena Kapoor के बेटे ‘जाहंगीर’?
SFJ और Khalistan Referendum कौन हैं?
SFJ की ओर से एक वीडियो जारी किया है, जिसमें पंजाबी सिंगर्स को धमकी देते हुए कहा गया है कि भारत से पंजाब को आजाद कराने के लिए अब Khalistan Referendum को सपॉर्ट करने का समय आ गया है. जानकारी के लिए बता दें कि SFJ एक आतंकी संगठन है, जिसको भारत में बैन कर दिया गया है, जो फिलहाल के समय में अमेरिका में सक्रिय है.
इस संगठन की शुरूआत से एक मांग रही हैं और वो ये कि पंजाब को भारत से काटकर एक अलग देश बनाया जाए, जिसका नाम ‘खालिस्तान’ हो. उनकी इस मांग को लेकर पिछले साल खालिस्तानियों की तरफ से ब्रिटेन में Khalistan Referendum करवाया गया था, जिसमें 18 से ऊपर के सिख वोटरों को वोट देने के लिए बुलाया गया था.