साथ ही खबरों की माने तो सिंगर मूसेवाला को काफी लंबे समय से ही गैंगस्टरों की ओर से धमकियां मिली थी, जिसके बाद उनको सुरक्षा मौहिया कराई गई थी. सिंगर मूसेवाला की फैन फॉलोइंग काफी संख्या में थे, जिसके बाद उनकी मौत से उनके फैंस को काफी बड़े झटका लगा है. इसके साथ ही पंजाब इंडस्ट्री के सिताबे भी उनकी मौत की खबर से शोक में हैं. सिगंर के गाने ग्लोबल लेवल पर सुने जाते थे. मूसेवाला से 424 VIP की सुरक्षा दी गई थी, जिसको कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए वापस ले लिया गया था.
बताया जा रहा है कि सिंगर अपने दो साथियों के साथ गाड़ी में जा रहे थे. इसी के दौरान एक कार में सवार कुछ लोगों ने उन पर 20 राउंड फायरिंग की गई. बताया जा रहा है कि सिंगर के साथ-साथ उनके साथियों पर कई राउंड फायरिंग की गई. सामने आ रही खबरों की माने तो मूसेवाला को चार गोलियां लगी, जब उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया तब उनकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही थी. इस खबर के सामने आने के बाद अब खबर आ रही है कि उनकी मौत हो गई है. उन्हें मानसा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. खबरों के मुताबिक सिंगर को मानसा के जवाहर गांव के पास गोली से मारी गई.
वो अपनी गांव के ओर जा रहे थे. बताया जा रहा है कि उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर वकिलों से भी बात की थी, जिसको वो वापस से लगवाना चाहते थे. वहीं अगले हप्ते सिद्धू मूसेवाला का हरियाणा के गुरुग्राम में एक शो होने वाला था, जिसमें काफी संख्या में उनके फैंस पहुंचे वाले थे. बता दें कि सिंगर सिद्धू मूसेवाल पिछले साल ही कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे. उन्होंने मानसा से कांग्रेस की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डॉ विजय सिंगला से हार गए थे.