पंजाबी सिंगर हार्डी संधू के बारें में शायद ही लोग जानते होगें कि वो बचपन से से क्रिकेटर बनना चाहते थे। उन्होंने करीबन 10 सालों तक क्रिकेट खेला है। यहां तक की वो अंडर 19 में खेल चुके हैं। एक चोट के कारण हार्डी संधू का क्रिकेटर बनने का सपना अधूरा रह गया। लेकिन फिल्म 83 से एक फिर से किस्मत ने उन्हें अपने सपने की ओर बढ़ने का मौका दे दिया है। फिल्म ‘83’ में आपको हार्डी संधू पूर्व क्रिकेटर मदन लाल (Madan Laal) का कैरेक्टर निभाते हुए दिखाई देंगे।
इस फिल्म के पोस्टर को हार्डी संधू ने शेयर करते हुए लिखा है,’बहुत से लोगों को नहीं पता कि मैंने पंजाब के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट और भारत के लिए अंडर 19 क्रिकेट खेला हुआ है। मैंने अपनी जिंदगी के 10 से ज्यादा साल क्रिकेट खेलते हुए बिताए हैं और क्रिकेट हमेशा मेरा पहला प्यार रहा है। लेकिन जिंदगी ने मेरे साथ खेल खेला और जो मैं असल जिंदगी में नहीं कर पाया वो अब बड़े पर्दे पर अपने बॉलिवुड डेब्यू में करने जा रहा हूं। मैं मदन लाल सर जैसे दिग्गज का किरदार निभाने के इस मौके का आभारी हूं।’ इस पोस्टर फिल्म से जुड़े ज्यादातर सभी ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है – “PUNJAB DA GABRU VEER !!! 🏽 Presenting @HARRDYSANDHU