scriptपंजाबी सिंगर गुरू रांधवा ने ली ‘लैंबॉर्गिनी गैलार्डो’ कार, फैंस ने दिया कुछ इस तरह का रिएक्शन | Punjabi Singer buy 34 crore car Lamborghini Gallardo he share his post | Patrika News
बॉलीवुड

पंजाबी सिंगर गुरू रांधवा ने ली ‘लैंबॉर्गिनी गैलार्डो’ कार, फैंस ने दिया कुछ इस तरह का रिएक्शन

मशहूर पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) ने 3 करोड़ की कार
गुरु रंधावा की ने खरीदी लैंबॉर्गिनी गैलार्डो (Lamborghini Gallardo)

Nov 30, 2019 / 11:13 am

Shweta Dhobhal

गुरु रंधावा ने ली लैंबॉर्गिनी गैलार्डो

गुरु रंधावा ने ली लैंबॉर्गिनी गैलार्डो

नई दिल्ली। आजकल हर शादी और पार्टी का हिस्सा होते हैं पंजाबी गाने। यहां तक कि बच्चे-बच्चे तक को पंजाबी सिंगर का नाम पता होता है। वहीं मशहूर पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) का नाम के सॉन्ग रिलीज होते ही यूट्यूब पर कोहराम मचा देते हैं। हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट किया है, जो सुर्खियों में है। दरअसल, गुरु रंधावा की गाड़ियों के कलेक्शन में अब एक और नाम जुड़ गया है और वो नाम है लैंबॉर्गिनी गैलार्डो (Lamborghini Gallardo) का। उन्होंने इस गाड़ी को खरीदने की खुशी अपने फैन्स के बीच शेयर की है। उन्होंने इसी संबंध में यह ट्वीट किया है। गुरु रंधावा (Guru Randhawa) के इस ट्वीट पर फैन्स के खूब रिएक्शन आ रहे हैं। वैसे भी गुरु रंधावा सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं।

Guru Randhawa

गुरु रंधावा (Guru Randhawa) ने ट्वीट किया: “आज से नई लैंबॉर्गिनी गैलार्डो की सवारी। मेरे मम्मी-पापा, मेरा भाई, मेरी टीम, मेरे सभी फैन्स और दोस्तों का धन्यवाद, जिन्होंने मुझे इस काबिल बनाया कि मैं जीवन में कुछ भी हासिल कर पा रहा हूं। यह आप सभी का प्यार है।” गुरु रंधावा ने इस तरह लैंबॉर्गिनी गैलार्डो (Lamborghini Gallardo) को खरीदने पर अपनी खुशी फैन्स से शेयर की है।

ये भी पढ़े : ड्राइवर की शादी में पति और बच्चों संग पहुंची रवीना टंडन, फैंस को पसंद आया रवीना का ये अंदाज

https://twitter.com/Lamborghini?ref_src=twsrc%5Etfw

आपको बता दें कि गुरु रंधावा (Guru Randhawa) ने ‘हाई रैटिड गबरू’, ‘सूट-सूट करदा’ , ‘पटोला’, ‘बन जा तू मेरी रानी’ और ‘लाहौर’ जैसे गानों से बॉलीवुड में भी काफी नाम कमाया। हाल ही में गुरु रंधावा का अमेरिकी सिंगर और रैपर पिटबुल (Pitbull) के साथ ‘स्लोली-स्लोली (Slowly Slowly)’ गाना रिलीज हुआ।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / पंजाबी सिंगर गुरू रांधवा ने ली ‘लैंबॉर्गिनी गैलार्डो’ कार, फैंस ने दिया कुछ इस तरह का रिएक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो