भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया कुछ दिनों पहले ही ड्रग केस में फंसे थे। एनसीबी ने उनके घर पर छापा मारा था और गांजा बरामद किया था। भारती और हर्ष को जेल में भी रहना पड़ा था। अब भले ही भारती जमानत पर बाहर आ चुकी हैं लेकिन यूजर्स उन्हें ट्रोल करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं। भारती पुनीत की मेहंदी सेरेमनी में जमकर नाची और उन्हें खुद भी ये वीडियो शेयर किए हैं। एक वीडियो में हर्ष भी जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। पुनीत की शादी के इस वीडियो में ढोल वाला हर्ष को अपने ढोल पर बिठाकर बजाता है। हर्ष भी इस दौरान खूब मस्ती में दिखाई दिए।
ये वीडियो देखने के बाद ट्रोलर्स ने ये कहना शुरू कर दिया कि भारती और हर्ष जरूर गांजा फूंक कर आए होंगे। बता दें कि भारती और हर्ष ने एनसीबी के सामने खुद भी इस बात को माना था कि गांजे का सेवन करते हैं। जिसके बाद फैंस से लेकर कई सेलेब्स हैरान रह गए थे। राजू श्रीवास्तव, जॉनी लीवर जैसे कॉमेडी स्टार्स ने इस पर तीखी टिप्पणी की थी।