बॉलीवुड की इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक सिनेमाघरों के बाहर उता दिया करते थे चप्पल! आज तक कोई नहीं तोड़ पाया रिकॉर्ड
ऐसा ही एक किस्सा पुनीत इस्सर ने भी कोरोना में लगे लॉकडाउन के दौरान सभी के साथ साझा किया था. पुनीत इस्सर ने इस किस्से का जिक्र कपिल शर्मा में बताया था. आप सभी जानते हैं कि महाभारत में पुनीत इस्सर ने दुर्योधन निभाया था और वहीं द्रौपदी के रोल में रूपा गांगुली (Roopa Ganguly) थीं. दोनों के ही अभिनय की आज तक तारीफ की जाती है. पुनीत ने शो पर बताया था था कि ‘किसी ने हमसे कहा आपके नाम का वॉरंट निकला है वो भी नॉन-बेलेबल वॉरंट’. पुनीत ने आगे बताया कि ‘किसी बनारस के शख्स का कहना था कि आपने द्रौपदी का चीर हरण किया जिससे हमारी भावनाएं आहत हुईं’.
पुनीत ने बताया था कि ’28 साल बाद केस फिर से खुला. हमें अपने लिए एक वकील करना पड़ा. पता चला कि उस बंदे को ऐक्टर्स बस फोटो खिंचवानी थी’. पुनीत इस्सर ने आगे बताया था कि ‘उन्होंने सोचा कि असली गलती तो वेद व्यास की है. बोले, अगर किसी को पकड़ना है तो वेद व्यास को पकड़ो, उसने लिखी है’. बता दें कि महाभारत साल 1988 में दूरदर्शन पर टेलीकास्ट की जाती थी. इसे बीआर चोपड़ा और रवि चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था. महाभारत की कथा 2 साल तक टीवी पर टेलीकास्ट की गई थी. लोगों ने इसे काफी पसंद किया था.