सोनी एक कश्मीरी पंडित हैं। उन्होंने शुक्रवार रात ट्वीट किया, ‘मैं उन सभी कश्मीरी छात्रों और उन लोगों से कहना चाहती हूं, जो हिंसा से पीडि़त हैं… यह वो नहीं हैं। ये आतंकवादी नहीं हैं।’ अभिनेत्री आलिया भट्ट की मां सोनी ने इससे पहले ट्वीट में कश्मीरी छात्रों को सुरक्षित रखने का आग्रह किया था।
उन्होंने कहा, ”मेरा प्यारा भारत… हम आहत हैं, स्तब्ध हैं और हम शोक मना रहे हैं। गरिमा के साथ उन लोगों से नफरत न करें, जो हिंसा के अपराधी नहीं हैं। कृप्या उन्हें वो बनने से बचाएं, जिनसे हम नफरत करते हैं। कश्मीरी छात्रों को सुरक्षित रखें।’ उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा के कड़े निर्देश दिए थे।