दरअसल, मकर संक्रांति के अवसर पर पुलकित की एक बड़ी फिल्म रिलीज होने जा रही है जिसका नाम हाथी मेरे साथी (Haathi Mere Saathi) है। वहीं 1971 में रिलीज हुई फिल्म हाथी मेरे साथी में राजेश खन्ना लीड हीरो थे। ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। राजेश खन्ना के साथ इस फिल्म में काजोल की मम्मी तनूजा ने फीमेल लीड रोल प्ले किया था। अब इस फिल्म की रीमेक के रूप में हाथ मेरे साथी 2021 में रिलीज होने वाली है। जिसके हिंदी वर्जन में पुलकित सम्राट भी नजर आएंगे। तमिल और तेलुगू भाषा में राणा दग्गुबाती मुख्य किरदार में दिखाई देंगे। खास बात ये है कि पुलकित का रोल भी फिल्म में राजेश खन्ना से प्रेरित होने वाला है जो उनके लिए बहुत बड़ी बात है।
राजेश खन्ना के फिल्म हाथी मेरे साथी इसलिए भी खास थी क्योंकि ये उनकी लगातार 16वीं सुपरहिट बनने वाली फिल्म में शामिल थी। राजेश खन्ना ऐसे पहले हीरो हैं जिन्होंने 3 साल के अंदर 16 सुपरहिट फिल्में बॉलीवुड को दी थीं। पुलकित अपने फिल्मी करियर में हाथी मेरे साथी का रीमेक करके खुद को बेहद लकी मानते हैं। राजेश खन्ना फिल्म में हाथियों के दोस्त राजू के रूप में दिखाई दिए थे। पुलकित का रोल भी कुछ ऐसा ही होने वाला है। यही कारण है कि पुलकित को लगता है कि वो लोगों को कहीं ना कहीं राजेश खन्ना की याद दिलाने में कामयाब होंगे और ये उनके लिए बहुत बड़ी बात है।